Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी की सुरक्षा करने आए 60 पुलिसकर्मियों पर हमला, 1 की हालत गंभीर

हाइलाइट्स

अलवर के एनईबी थाना इलाके की घटना
पुलिस प्रशासन ने पूरी रात मामले को दबाए रखा
गंभीर रूप से घायल हुए पुलिसकर्मी को जयपुर रेफर किया गया है

अलवर. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के लिए अलवर ड्यूटी पर आए बीकानेर जिले के पुलिसकर्मियों पर बदमाशों ने हमला (Attack on police) कर दिया. ये पुलिसकर्मी अंबेडकर नगर स्थित सामुदायिक भवन में ठहरे हुए थे. हमले में 4 पुलिसकर्मियों के चोटें आईं हैं. इनमें हेड कांस्टेबल मोहम्मद यूनुस गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे जयपुर रेफर किया गया है. तीन अन्य पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. बदमाशों के डर की वजह से बाद में रात को ही आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर सभी पुलिसकर्मियों को सामुदायिक भवन से दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया. इस संबंध में अलवर के एनईबी पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

जानकारी के अनुसार यह वारदात सोमवार देर रात को हुई थी. लेकिन राहुल गांधी के दौरे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अलवर जिले में होने के कारण पुलिस ने इस पूरे मामले को दबाए रखा. लेकिन मंगलवार को यह मामला सामने आ गया. उसके बाद भी अलवर पुलिस इसे दबाती रही. राहुल गांधी की यात्रा के लिए ड्यूटी पर आए बीकानेर के 60 पुलिसकर्मी अलवर शहर के एनईबी पुलिस थाना इलाके के अंबेडकर नगर स्थित सामुदायिक भवन में ठहरे हुए थे. इनमें से एक पुलिसकर्मी रात को करीब 9 बजे खाना लेने गया था.

40-50 लोगों ने रात को अचानक बोला हमला
उसी दौरान सामुदायिक भवन के समीप एक ई-रिक्शे वाले से एक युवक झगड़ा करता हुआ मिला. पुलिसकर्मी ने अपना धर्म निभाते हुए उसे बचाने की कोशिश की. उस युवक ने रिक्शेवाले को छोड़ दिया और पुलिसकर्मी के साथ मारपीट कर दी. बाद में दोनों में कहासुनी हो गई. इसके बाद वह बदमाश अपने साथ करीब 40-50 लोगों को लेकर आया. उनके हाथों में लाठियां सहित अन्य हथियार थे. वहां उन्होंने पुलिसकर्मी युनूस के साथ जबर्दस्त मारपीट की जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

आपके शहर से (अलवर)

हमलावरों में एक हिस्ट्रीशीटर भी शामिल है
बदमाशों ने सामुदायिक भवन में बुरी तरह से तोड़फोड़ की. वहां के शीशे तोड़ दिए. इस दौरान अपने साथी को बचाने आए पुलिसकर्मियों पर भी हमलावरों ने हमला कर दिया. सूचना के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक हमलावर वहां से भाग चुके थे. हमला करने वालो में एक एनईबी थाने का हिस्ट्रीशीटर भी शामिल था. उसका नाम मूवीन ऊर्फ लंगड़ा निवासी बेलाका बताया जा रहा है. इस हमले के बाद अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई हुई.

पुलिस अधीक्षक ने की घटना की पुष्टि
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सोमवार देर रात को बीकानेर से आई पुलिस की टीम पर अंबेडकर नगर के सामुदायिक भवन में सोते समय हमला किया गया है. इस संबंध में एनईबी थाने में मामला दर्ज किया है. आरोपियों की पहचान कर ली गई है. जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. जयपुर रेफर किया गया पुलिसकर्मी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है.

Tags: Alwar News, Attack on police, Crime News, Rajasthan news, Rajasthan police

#Bharat #Jodo #Yatra #रहल #गध #क #सरकष #करन #आए #पलसकरमय #पर #हमल #क #हलत #गभर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Language »