राजस्थान में साधु की निर्मम हत्या, शव 4 टुकड़ों में कंबल में लिपटा नदी किनारे मिला, हड़कंप मचा

हाइलाइट्स

धौलपुर सैपऊ थाना इलाके में हुई वारदात
मवेशी चराने गए चरवाहों ने देखा शव को
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है

हरवीर शर्मा.

धौलपुर. राजस्थान के धौलपुर जिले में एक साधु की निर्मम तरीके से हत्या (Sadhu brutally killed) कर दी गई. साधु का शव चार हिस्सों में कंबल में लिपटा हुआ नदी के किनारे मिला है. साधु का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और वहां लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. बताया जा रहा है कि पुजारी ने चार-पांच साल पहले धर्म परिवर्तन (Religion change) कर हिन्दू धर्म को अपना लिया था. उसके बाद वह एक मंदिर में रहकर पूजा अर्चना करता था. पुलिस ने पुजारी के शव को कब्जे में ले लिया है. फिलहाल हत्यारों का कोई सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

जानकारी के अनुसार पुजारी की हत्या बाड़ी उपखंड के कंचनपुर थाना इलाके में हुई. यहां बुधवार को भीमगढ़ में साधु भेषधारी एक अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई और पुलिस को सूचना दी गई. कंचनपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब कंबल की गठरी की तलाशी ली तो उसमें शव के टुकड़े मिले. बाद में शव की पहचान भीमगढ़ के भावउद्दीन पुत्र शेरखान के रूप में हुई.

आपके शहर से (धौलपुर)

चामड़ माता के मंदिर में रहकर पूजा करता था
वह पिछले कई बरसों से चामड़ माता के मंदिर पर रहकर पूजा करता था और भिक्षावृत्ति कर अपना जीवन यापन कर रहा था. गांव के लोगों ने बताया कि पास में ही एक गुफा है. उसमें कुछ साधु रहते थे. उन पर ही हत्या का शक किया जा रहा है क्योंकि वे साधु मौके से गायब हैं. ग्रामीणों के अनुसार रविवार से भावउद्दीन मंदिर से गायब था. गांव से उसके परिवारजन प्रतिदिन उसे चाय देने जाते थे. लेकिन रविवार से वह नहीं मिल रहा था.

ग्रामीणों ने साधु की तलाश की थी लेकिन वह नहीं मिला
ऐसे में गांव में उसके लापता होने की खबर फैली तो ग्रामीणों ने मंगलवार की शाम को उसको काफी तलाश की लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लगा. बुधवार को सुबह ग्रामीण फिर से एकत्रित होकर उसे देखने पहुंचे तो बामणी नदी किनारे तो खंदक में उसका शव पानी के पास पड़ा मिला. घटना के बाद कंचनपुर एसएचओ हेमराज शर्मा के साथ पुलिस का जाब्ता मौके पर मौजूद है. उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई है. पुलिस घटनास्थल पर साक्ष्यों को जुटा रही है. उल्लेखनीय है कि राजस्थान में साधु की हत्या का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं.

Tags: Crime News, Dholpur news, Murder case, Rajasthan news

#रजसथन #म #सध #क #नरमम #हतय #शव #टकड #म #कबल #म #लपट #नद #कनर #मल #हडकप #मच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Language »