हाइलाइट्स
मृतका उरवी वैष्णव के साथ उसके भाई पारस और आरूष भी मुंबई में ही रहते हैं.
मृतका के भाई पारस के अनुसार उरवी 6 साल पहले नवी मुंबई गई थी.
उरवी की नवी मुंबई में रहने वाले आरोपी से 6-7 माह पूर्व दोस्ती हुई थी.
बूंदी. दिल्ली के प्रसिद्ध श्रद्धा वाल्कर केस की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई है कि मुंबई में एक और ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां राजस्थान की युवती की मुंबई में हत्या, लिव इन पार्टनर ने शव को ब्रिज पर लटका दिया. बूंदी शहर के बीबनवा रोड स्थित दयानंद कॉलोनी में रहने वाली युवती की नवी मुंबई में एक युवक ने हत्या कर दी. जिस युवक पर हत्या का आरोप लगा है, वो युवती का लिव इन पार्टनर बताया जाता है. मृतका नवी मुंबई के कोपरखेरण इलाके के एक होटल में वेटर का काम करती थी. परिजनों के अनुसार युवती की हत्या कर युवक ने शव पनवेल धामनी गांव ब्रिज के नीचे लटका दिया.
मृतका दयानंद कॉलोनी निवासी उरवी वैष्णव (27) थी. मृतका के साथ उसके भाई पारस और आरूष भी रहते थे. मृतका के भाई पारस के अनुसार 14 दिसंबर को नेरुल पुलिस स्टेशन में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी. परिजनों ने भी उसे काफी तलाश किया, लेकिन कहीं पता नहीं चला. नवी मुंबई पुलिस ने भी इस मामले में उसकी कोई मदद नहीं की. इसके बाद गत 17 दिसम्बर को पनवेल थाना से शव की शिनाख्त के लिए परिजनों के पास सूचना आई. परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान की. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर मृतका का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
19 दिसंबर को एंबुलेंस से शव को बूंदी लाकर अंतिम संस्कार किया गया. मृतका के भाई पारस के अनुसार उरवी 6 साल पहले नवी मुंबई गई थी, तब से वह वहीं रह रही थी. वह वहां एक होटल में वेटर का काम करती थी. सीआई अरविंद भारद्वाज के अनुसार इस मामले में कोई रिपोर्ट नहीं आई. जैसे रिपोर्ट आती है कार्रवाई की जाएगी. मृतका के भाई आरुष के अनुसार आरोपी उरवी को कार से उसको होटल छोड़ कर आया, फिर दिन के करीब डेढ़ बजे वापस उरवी के घर आया. तब मृतका के भाई घर पर बैठे थे. इस पर आरोपी ने सिर दुखने की कहकर कॉफी पीने की इच्छा जताई.
आरोपी ने दोनों भाईयों ने उससे उरवी को लाने की बोला, लेकिन प्रतिदिन की तरह फोन नहीं आने पर दोनों भाई परेशान होने लगे और फोन लगाने पर मोबाइल बंद आया. इस पर उसने दूसरे भाई पारस को जगाया और कहा कि उरवी घर पर नहीं आई है. मृतका उरवी की नवी मुंबई में रहने वाले आरोपी से 6-7 माह पूर्व दोस्ती हुई थी. होटल में आने-जाने के दौरान पहचान हुई और धीरे-धीरे पहचान दोस्ती में बदल गई और घर आना-जाना हुआ और फिर लिव इन में रह रहे थे.
हर रोज की तरह 14 दिसम्बर को वो होटल के लिए निकली. मृतका के पास कार भी थी. दोनों इसी में साथ घुमते थे. आरुष को वह प्रतिदिन 5 बजे फोन करती थी, लेकिन उस दिन फोन नहीं आने पर आरुष ने पारस से बोला. आरोपी का घर आने जाने के शक के चलते आरोपी को भी फोन लगाया और पूछा दीदी आपके साथ है, क्या.. इसके बाद आरोपी ने फोन नहीं उठाया. इस केस में पीड़िता की मां ने कहा कि शादी का झांसा देकर आरोपी लिव इन रिलेशन में रह रहा था. आरोपी रियाज को फांसी की सजा मिलनी चाहिये.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Live in relation, Live in Relationship, Rajasthan news, Shraddha murder case, Shraddha walker
FIRST PUBLISHED : December 21, 2022, 21:08 IST
#रजसथन #क #यवत #क #मबई #म #हतय #लव #इन #परटनर #न #शव #क #बरज #पर #लटकय