हाइलाइट्स
पाली के रोहट थाना इलाके की घटना
बेटे के शव को लेकर परिजन कुंए में कूदे
परिवार में अब केवल आठ साल की एक बच्ची बची है
पाली. राजस्थान के पाली जिले में दिल को दहला देने वाली घटना (Hheart Wrenching Incident) सामने आई है. यहां मासूम बेटे की मौत से दुखी एक पूरा परिवार ही कुंए में कूद गया. कुंए में कूदने वाले दंपति और उनकी पांच वर्षीय बेटी की मौत (Mass Suicide) हो गई. इस घटना के बाद इस परिवार में केवल एक बेटी बची है. घटना के समय वह स्कूल गई हुई थी. इस घटना के बारे में जिस किसी ने भी सुना वह सकते में आ गया. हादसे की सूचना के बाद मृतक परिवार के करीबी रिश्तदारों में कोहराम मच गया. गांव में मातम पसर गया. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार यह दर्दनाक हादसा पाली जिले के रोहट थाना इलाके के सांझी गांव में हुआ. वहां एक ही परिवार के तीन लोगों ने कुंए में कूदकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि सांझी गांव के भल्लाराम मेघवाल का पुत्र भीमराव कुछ समय से बीमार चल रहा था. बुधवार को उसे दिखाने के लिए भल्लाराम के साथ उसकी पत्नी और बेटी रोहट अस्पताल जा रहे थे. इस बीच रास्ते में उनके एकलौते पुत्र तीन वर्षीय भीमराव की मौत हो गई. इससे पूरा परिवार सदमे में आ गया.
बेटे के शव के साथ लगाई छलांग
वे लोग वहां से वापस गांव के लिए चल पड़े. तनाव में आए इस पूरे परिवार ने मासूम बेटे के शव के साथ ही गांव के निकट एक कुंए में छलांग लगा दी. इससे भल्लाराम और उसकी पत्नी समेत पांच वर्षीय बेटी की मौत हो गई. इस बीच किसी तरह से ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली. इस पर वे मौके पर पहुंचे और हालात को देखकर तत्काल रोहट थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. घटना की सूचना पर रोहट थाना प्रभारी उदयसिंह पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे.
आपके शहर से (पाली)
घटनास्थल पर मिला सुसाइड नोट
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से चारों मृतकों के शवों को बाहर निकलवाया. बाद में उनको रोहट अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. कुएं के पास भल्लाराम की बाइक खड़ी मिली है. उसकी बाइक पर भल्लाराम की जैकेट रखी थी. उसी जैकेट में भल्लाराम का सुसाइड नोट रखा हुआ था. उसमें भल्लाराम ने सुसाइड का कारण बताया है. हालांकि पुलिस अभी आत्महत्या के कारणों को बारे में कुछ भी नही बोल रही है. उसने आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी. एक साथ एक ही परिवार के चार लोगों के मौत के बाद पूरे रोहट क्षेत्र में शोक की लहर छा गई. मृतक भल्लाराम मेघवाल के घर मे पांच सदस्यों में अब महज एक आठ वर्ष की बालिका बची है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Family suicide, Pali news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 21, 2022, 17:38 IST
#मसम #बट #क #मत #स #आहत #पर #परवर #न #द #जन #ससइड #नट #म #दरद #बय #कर #लगय #मत #क #गल