हाइलाइट्स
डूंगरपुर के सीमलवाड़ा इलाके की घटना
पति ने पत्नी को फोन पर बात करते हुए पकड़ लिया था
पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को किया गिरफ्तार
डूंगरपुर. राजस्थान के डूंगरपुर जिले में एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति को मार डाला. पति को पत्नी के अवैध प्रेम संबंधों का पता चल गया था. लिहाजा उसे राह से हटाने के लिए पत्नी ने अपने प्रेमी के संग मिलकर उसे मौत के घाट उतार डाला. पति का शव उसके ही घर के आंगन में पड़ा मिला. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या की आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना की जानकारी मिलने पर इलाके के लोग हैरान रह गए. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. हत्या का यह मामला डूंगरपुर जिले के सीमलवाड़ा इलाके से जुड़ा हुआ है.
सीमलवाड़ा पुलिस उपाधीक्षक रामेश्वर लाल ने बताया कि बीते 18 दिसंबर को ढूंढी गांव निवासी देवा कटारा ने इस संबंध में रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट में देवा कटारा ने बताया था कि 15 दिसंबर को उसके बेटे भूरा कटारा (45) का उसकी पत्नी कंकू के साथ किसी से फोन पर बात करने को लेकर झगड़ा हुआ था. झगड़ा होने के बाद भूरा की पत्नी घर छोड़कर चली गई थी. वह अपने पीहर भी नहीं पहुंची. देवा कटारा ने बताया 17 दिसंबर की रात को सब खाना खाकर सोए हुए थे.
घर के आंगन में मिली लाश
देवा के मुताबिक भूरा घर के आंगन में सोया था. सुबह जब सब उठे तो देखा कि आंगन में भूरा का शव संदिग्ध हालत में पड़ा हुआ था. भूरा के मुंह से खून निकल रहा था. उसके गले पर रस्सी के निशान थे. इस पर परिजनों ने मामले की सूचना कुआ थाना पुलिस को दी थी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और घटनास्थल का जायजा लिया. इस दौरान मृतक के पिता ने अपनी बहू कंकू पर किसी के साथ मिलकर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया.
आपके शहर से (डूंगरपुर)
कडाणा के जंगलों से दोनों को पकड़ा
पुलिस ने देवा कटारा की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की. सबसे पहले मृतक की पत्नी की तलाश शुरू की गई. इस दौरान सूचना मिली कि कंकू को एक युवक के साथ गुजरात के कडाणा जंगल के पास देखा गया है. सूचना पर पुलिस ने कडाणा के जंगलों में दबिश दी. पुलिस कंकू और उसके साथ सारणखास निवासी शंकर डामोर को हिरासत में लेकर कुआ थाने पर आई.
गला दबाकर मारा था
पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो उन्होंने भूरा कटारा की हत्या करना कबूल कर लिया. इस पर पुलिस ने दोनों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में कंकू ने बताया कि शंकर से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा है. उसके पति ने दोनों को फोन पर बात करते पकड़ लिया था. उसके बाद 17 दिसंबर की रात को दोनों ने भूरा का गला दबाकर हत्या कर दी थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Dungarpur news, Murder case, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 21, 2022, 16:41 IST
#पतन #क #पत #स #पयर #लग #परम #पयर #क #रह #म #रड #बन #रह #सदर #क #खद #ह #मट #डल