इंदौर. इंदौर में एक मजेदार मामला सामने आया है. यहां एक ऐसा व्यक्ति खुद ही थाने पहुंच गया जिसकी पुलिस को धोखाधड़ी के आरोप में एक साल से तलाश थी. पुलिस उसे पकड़ नहीं पा रही थी. आरोपी धोखाधड़ी के केस में सरेंडर करने नहीं पहुंचा था बल्कि पत्नी से प्रताड़ित होकर पुलिस की मदद मांगने गया था. पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी पर 2 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.
भंवरकुआं पुलिस ने लगभग एक साल पहले सरकारी गुटकेश्वर महादेव मंदिर की जमीन बेचने के मामले में भू माफिया लालू नागर,आलोक राठौर समेत एक दर्जन से अधिक लोगों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था. इसमें कई आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. फरार चल रहे आरोपी दिनेश मेहता की भंवरकुआं पुलिस को काफी लंबे समय से तलाश थी. लेकिन पुलिस उसे पकड़ नहीं पा रही थी. इसी बीच आरोपी दिनेश मेहता का विवाद उसकी पत्नी से हो गया. इसके बाद आवेश में आकर आरोपी नजदीकी एरोड्रम थाने पहुंच गया.खबर पाकर मौके पर पहुंची भंवरकुआं पुलिस की टीम आरोपी दिनेश मेहता को लेकर थाने पहुंची. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
सरकारी जमीन बेचने के मामले में फरार था
भंवरकुआं थाना अंतर्गत पिपल्याराव इलाके में भूमाफिया लालू नागर,आलोक राठौर और राधेश्याम कुमावत ने शासकीय मंदिर की जमीन पर कब्जा कर फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेच दिया था. जिला प्रशासन की टीम ने पहले कारवाई कर अवैध निर्माण को तोड़ दिया था. यहां मंदिर की जमीन पर लगभग 7 निर्माण कर लिए गए थे. इस पर एक हॉस्टल पर कार्रवाई की गई थी. बाकी बचे घरों को अल्टीमेटम दे दिया गया था. मुक्त कराई गई जमीन की कीमत 5 करोड़ रुपए है, इसे भूमाफिया ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेच दिया था.
आपके शहर से (इंदौर)
पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर आरोपी ने किया सरेंडर
इस प्रकरण में भंवरकुआं थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. मामले में प्लॉट धारक को भी आरोपी बनाया गया था. वो अभी जेल में बंद है. भू माफिया लालू नागर का साथी आलोक राठौर अभी भी फरार चल रहा है, उसे पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है. पूरे मामले में अभी भी तीन आरोपी महेश कुमावत,अनिता गोयल और आलोक राठौर फरार हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indore News Update, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, Mp viral news, Viral news
FIRST PUBLISHED : December 21, 2022, 13:18 IST
#धखधड #क #जरम #म #पलस #जस #एक #सल #स #ढढ #रह #थ #पतन #स #परतडत #हकर #खद #ह #पहच #गय #थन