हाइलाइट्स
डूंगरपुर के साबला थाना इलाके का है मामला
शादी के महज 19 दिन बाद फरार हो गई थी लुटेरी दुल्हन
पुलिस ने दुल्हन को 15 महीने बाद मध्य प्रदेश के भोपाल से पकड़ा
डूंगरपुर. राजस्थान में एक बार फिर से एक लुटेरी दुल्हन (Looteri Dulhan) का कारनामा सामने आया है. यहां एक दुल्हन ने तीन लाख रुपये लेकर युवक से शादी की. उसके महज 19 दिन बाद आए रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) पर अपने भाई को राखी बांधने का बहाना करके फरार हो गई. उसके बाद वह वापस नहीं लौटी. इससे दहेज देकर दुल्हन लाने वाला दूल्हा सकते में आ गया और उसने पुलिस की शरण ली. पुलिस ने 15 माह बाद पीड़ित दूल्हे की दुल्हन को ढूंढ निकाला है. लुटेरी दुल्हन का यह मामला साबला थाने से जुड़ा है. यह दुल्हन पहले भी एक युवक से शादी कर चुकी है.
साबला थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया की 1 अक्टूबर 2021 को साबला निवासी अटल बिहारी जैन ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. अपनी रिपोर्ट में उसने बताया की वह अविवाहित था. शादी के लिए लड़की की तलाश थी. इस दौरान उसकी मुलाकात मध्य प्रदेश के भोपाल के भैरागढ़ निवासी गुलाब सिंह ठाकुर हुई. वह शादी करवाने का काम करता है. एजेंट गुलाब सिंह ने उसकी मुलाकात वाराणसी निवासी सोना जायसवाल से करवाई. उसने शादी करवाने एवज में 3 लाख रुपए मांगे.
दुल्हन भागी तो पीड़ित पहुंचा पुलिस के पास
इस पर अटल बिहारी ने एजेंट को तीन लाख रुपए दे दिए. बाद में 3 अगस्त को उसने दोनों की शादी करवा दी. इसके बाद 21 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार होने के कारण गुलाबसिंह उसके घर आया और सोना को अपने घर ले गया. जाते समय सोना शादी में अटल की ओर से दिए गए जेवर सोने की चेन, बाली और मंगलसूत्र भी साथ ले गई. लेकिन इसके बाद से उसकी पत्नी सोना वापस घर नहीं आई. तब जाकर उसका माथा ठनका की वह तो लुटेरी दुल्हन थी और वह पुलिस के पास पहुंचा.
आपके शहर से (डूंगरपुर)
दुल्हन के फर्जी रिश्तेदारों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था
थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान ने बताया की मामला सामने आने के बाद उसकी जांच की गई. पुलिस ने जांच पड़ताल के दौरान दलाल गुलाबसिंह, दुल्हन के फर्जी मामा तिलक दान, दलाल की पत्नी रजनी गौड़, दुलहन की फर्जी मां रेखा सराटे निवासी भोपाल को गिरफ्तार कर लिया गया था. लेकिन लुटेरी दुल्हन सोना जायसवाल का कोई सुराग नहीं लग पाया था. इस पर दुल्हन की तलाश के लिए टीम का गठन किया.
दुल्हन उत्तर प्रदेश की नहीं बल्कि मध्य प्रदेश की निकली
अब पुलिस ने सोना को भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है. उसकी पहचान सोना उर्फ लक्ष्मी डहेरिया (23) निवासी बंडोल थाना शिवनी मध्यप्रदेश के रूप में हुई है. पुलिस लुटेरी दुल्हन को पकड़कर डूंगरपुर ले आई है. उससे पूछताछ की जा रही है. लुटेरी दुल्हन पहले भी एक शादी कर चुकी है. उसके बारे में पड़ताल की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Dungarpur news, Rajasthan news, Wedding story
FIRST PUBLISHED : December 21, 2022, 15:42 IST
#दलह #स #लख #रपय #लकर #क #दलहन #न #शद #रकषबधन #पर #भई #क #रख #बधन #क #कहकर #हई #फरर