बुरहानपुर: जिला अस्पताल में महिला के साथ छेड़छाड़ करना एक शोहदे को भारी पड़ गया. महिला ने बीच सड़क पर युवक पर न सिर्फ चप्पलों की बारिश कर दी बल्कि उसको पीटते हुए पुलिस चौकी तक ले पहुंची. दरअसल सोमवार सुबह अचानक एक महिला युवक पर चप्पल लेकर टूट पड़ी. एक दो नहीं बल्कि दे दना दन… बीच सड़क पर धुने गए इस आरोपी का नाम दर्शन बताया गया, जो पिछले कुछ दिनों से छेड़छाड़ और भद्दे कमेंट कर कर महिला को परेशान रहा था.
महिला ने कुछ समय तक युवक को नजरअंदाज किया, लेकिन जब युवक अपनी हरकत से बाज नहीं आया तो महिला ने जिला अस्पताल गेट के पास पकड़कर चप्पल से पिटाई कर उसको सबक सिखाया. देखते ही देखते वहां भीड़ जमा हो गई. अस्पताल में तैनात गार्ड सुपरवाइजर भी मौके पर पहुंच गए. आरोपी युवक को लालबाग थाने पहुंचाया. अस्पताल के कर्मचारी रवि सिंगोतीया ने युवक द्वारा छेड़खानी करने की पुष्टि की गई. वार्ड बाय ने लालबाग थाना पुलिस को सूचना देकर मनचले को सौंप दिया.
लालबाग थाने के टीआई दिलीप देवड़ा ने बताया कि पूरे मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी. जिला अस्पताल में यह पहला मामला नहीं है. पहले भी अस्पताल गेट के बाहर एक युवती के साथ एक मनचले ने छेड़छाड़ की थी. ऐसे मामले जिला अस्पताल में देखने और सुनने को मिलते हैं. अस्पताल प्रबंधक सुरक्षा के नाम पर लाखों रुपए खर्चा करने का दावा करते हैं, लेकिन हकीकत यह है कि कोई निगरानी या रोकटोक की व्यवस्था तक नहीं है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : December 20, 2022, 16:20 IST
#VIDEO #अचनक #लडक #पर #महल #बरसन #लग #चपपल #असपतल #स #पटत #हए #थन #तक #ल #गई #कय #थ #ममल