Masik Shivratri 2023 Calendar Vrat Full List In Next Year 2023

Masik Shivratri 2023: हिंदू धर्म में मासिक शिवरात्रि भगवान शंकर और पार्वती के मिलन का दिन माना गया है. फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर वैरागी शिव वैराग्य छोड़कर माता पार्वती से विवाह किया था और गृहस्थ जीवन में प्रवेश किया था, हालांकि शिवरात्रि को लेकर दूसरा मत ये भी है कि इसी तिथि पर महादेव सबसे पहले शिवलिंग स्वरूम में प्रकट हुए थे. 12 ज्योतिर्लिंग का प्रकाट्य हुआ था, इसलिए ये तिथि शिव और पार्वती माता की उपासना के लिए बहुत शुभ मानी जाती है.

हर के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है. साल 2023 में अधिक मास भी लग रहा है ऐसे में नए साल में 12 की बजाय 13 मासिक शिवरात्रि व्रत रखे जाएंगे. आइए जानते हैं साल 2023 में कब-कब है मासिक शिवरात्रि.

मासिक शिवरात्रि 2023 (Masik Shivratri 2023 Date)

News Reels

  • 20 जनवरी 2023, शुक्रवार – माघ मासिक शिवरात्रि
  • 18 फरवरी 2023, शनिवार – महाशिवरात्रि, फाल्गुन शिवरात्रि
  • 20 मार्च 2023, सोमवार – चैत्र मासिक शिवरात्रि
  • 18 अप्रैल 2023, मंगलवार – वैशाख मासिक शिवरात्रि
  • 17 मई 2023, बुधवार – ज्येष्ठ मासिक शिवरात्रि
  • 16 जून 2023, शुक्रवार – आषाढ़ मासिक शिवरात्रि
  • 15 जुलाई 2023, शनिवार – सावन मासिक शिवरात्रि
  • 14 अगस्त 2023, सोमवार – अधिक माह, मासिक शिवरात्र
  • 13 सितंबर 2023, बुधवार – भाद्रपद मासिक शिवरात्रि
  • 12 अक्टूबर 2023, गुरुवार – अश्विन मासिक शिवरात्रि
  • 11 नवंबर 2023, शनिवार – कार्तिक मासिक शिवरात्रि
  • 11 दिसंबर 2023, सोमवार – मार्गशीर्ष मासिक शिवरात्रि

मासिक शिवरात्रि महत्व

शिव पुराण के अनुसार मासिक शिवरात्रि का व्रत साधक को हर कष्टों से बचाता है. इस व्रत के प्रभाव से असंभव कार्य भी पूरे हो जाते हैं. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार माता लक्ष्मी, देवी सरस्वती, पार्वती माता, रति देवी ने भी मासिक शिवरात्रि व्रत किया था. मासिक शिवरात्रि के दिन मध्य रात्रि यानी निशिता काल में शिव की पूजा प्रबल होती है. रात्रि के प्रहर में की गई पूजा साधक को दोगुना लाभ पहुंचात है. मासिक शिवरात्रि का व्रत सुख, शांति और विवाहिता को अखंड सौभाग्यवती होने का वरदान प्रदान करता है. वहीं कुंवारी कन्याएं इस दिन सुयोग्य वर की प्राप्ति के लिए व्रत करती हैं.

Falgun Amavasya 2023: फाल्गुन अमावस्या कब? जानें डेट शुभ मुहूर्त और महत्व

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

#Masik #Shivratri #Calendar #Vrat #Full #List #Year

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Language »