Mangalwar Puja Vidhi: मंगलवार का व्रत करना श्री हनुमान के भक्तों के लिए लाभदायक होता है.मंगलवार का व्रत करने से कुंडली में मौजूद मंगल ग्रह शुभ फल देता है. यह व्रत करने से साहस, सामान, बल और पुरुषार्थ बढ़ता है. इसलिए उन्हें संकट मोचक नाम से भी पुकारा जाता है. लेकिन हनुमान जी की पूजा में कई बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है.
#mangalwar #puja #vrat #vidhi #hindi #hanuman #vrat #fayde #udyapan #niyam #hanuman #chalisa #paath #sry