Ghaziabad suicide case: VHP बोली बढ़ रहे हैं लव जिहाद के केस, आरोपी इरफान को दी जाए सख्त सजा

हाइलाइट्स

गाजियाबाद के खोड़ा की घटना
आरोपी के घर पर एकत्र हुई भीड़
मृतका के पिता ने लगाया पुलिस पर गंभीर आरोप

गाजियाबाद. गाजियाबाद के खोड़ा में एक छात्रा की ओर से की गई आत्महत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है. छात्रा की आत्महत्या के लिए दोषी माने जा रहे आरोपी इरफान के घर के बाहर लोगों की भीड़ जमा है. विश्व हिन्दू परिषद का आरोप है कि इलाके में लव जिहाद की घटनाएं बढ़ रही हैं. वहीं मृतका के पिता ने पुलिस पर ढिलाई का आरोप लगाया है. सुसाइड करने वाली छात्रा की उम्र 18 साल थी. वह 12वीं क्लास में पढ़ती थी. अब पुलिस पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

इस मामले को लेकर लड़की के पिता ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि उसने समय पर कार्रवाई नहीं की. वे पुलिस के पास पहुंचे तो उसने कहा कि थाना दिल्ली का पड़ता और आप मुलजिम को ढूंढिए. लड़की के पिता का आरोप है कि लड़के ने लड़की की गंदी फोटो बनाकर फेसबुक पर डाल दी थी. जब उनको यह सूचना मुझे मिली तो वे पुलिस के पास कार्रवाई के लिए के गए थे. उस समय पुलिस प्रशासन टाइट नहीं हुआ और कार्रवाई नहीं की.

पिता का आरोप पुलिस ने वीडियो डिलिट कराने का प्रयास भी नहीं किया
मृतका के पिता का आरोप है कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस ने उसे डिलीट कराने का प्रयास नहीं किया. जब यह बात फैल तो लड़के ने खुद वीडियो डिलीट कर दी. उनका आरोप है कि पुलिस अगर समय पर कार्रवाई करती यह घटना नहीं होती. उनका कहना है कि उन्हें यह भी नहीं पता कि आरोपी कैसे लड़की के संपर्क में आया. लेकिन बेटी जहां से ऑटो पकड़ती थी आरोपी वहां बैठा मिला. आरोपी का नाम इरफान है.

वीएचपी ने की आरोपी के खिलाफ सख्त सजा की मांग
उनका कहना है कि इसकी सूचना उन्हें पहले कभी नहीं मिली. शनिवार को ही इसकी सूचना मिली. वीएचपी के जिला मंत्री विकास मिश्रा ने कहा कि आए दिन इस इलाके में लव जिहाद की घटनाएं बढ़ रही है. वीएचपी इस मामले में आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त सजा की मांग करती है. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की सभी एंगल से जांच करने में जुटी है.

Tags: Crime News, Delhi news, Ghaziabad case, Ghaziabad News, Uttar pradesh news

#Ghaziabad #suicide #case #VHP #बल #बढ #रह #ह #लव #जहद #क #कस #आरप #इरफन #क #द #जए #सखत #सज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Language »