Barmer gangrape case Busted: पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर जिले में मूकबधिर युवती के साथ हुए गैंगरेप केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें मुख्य आरोपी की धोरीमन्ना में आईटीआई कॉलेज है. आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. पुलिस उनसे पूछताछ में जुटी है.
#मकबधर #यवत #स #गगरप #ITI #कलज #सचलक #न #दय #थ #सथ #क #सथ #वरदत #क #अजम
मूकबधिर युवती से गैंगरेप: ITI कॉलेज संचालक ने दिया था साथी के साथ वारदात को अंजाम
