हाइलाइट्स
बेंगलुरु में एक 73 साल के शख्स को सोमवार को पीट-पीट कर मार डाला गया.
उस पर एक नाबालिग लड़की से कथित तौर पर बलात्कार की कोशिश करने का आरोप लगा था.
कुप्पन्ना नाम का यह शख्स तमिलनाडु के बाबुसपल्या का रहने वाला था और बेंगलुरु में रहता था.
बेंगलुरु. तमिलनाडु के एक 73 वर्षीय राजमिस्त्री को सोमवार को बेंगलुरु में एक नाबालिग लड़की से कथित तौर पर बलात्कार की कोशिश करने के आरोप में पीट-पीट कर मार डाला गया. पुलिस के मुताबिक लड़की और मृतक पड़ोसी थे. कुप्पन्ना नाम का यह शख्स तमिलनाडु के बाबुसपल्या का रहने वाला था और बेंगलुरु में रहता था. बताया जाता है कि उसने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपने घर बुलाया और कथित तौर पर उसे कुछ नशीला पदार्थ दिया. जब वह बेहोश हो गई तो कुप्पन्ना उसे अपने कमरे में ले गया.
‘टाइम्स नाउ’ की एक खबर के मुताबिक घर के बाहर लटके सूखे कपड़े लेने निकली लड़की के नहीं लौटने पर उसके माता-पिता ने उसकी तलाश शुरू की और कुप्पन्ना के घर के अंदर लड़की को बिना कपड़ों के नग्न हालत में पाया. लड़की के माता-पिता को आपबीती बताने के बाद उसके परिवार के सदस्यों ने 73 वर्षीय आरोपी को जमकर पीट दिया. इसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया, जिसने कुप्पन्ना को अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. इस मामले को लेकर दो केस दर्ज किए गए हैं. पुलिस ने हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने POCSO का मामला भी दर्ज किया है और मामले की जांच कर रही है.
स्कूल बस में महिला से रेप…बेटे ने दोस्तों संग मिलकर की आरोपी ड्राइवर की धुनाई, फिर पुलिस को सौंपा
गौरतलब है कि पिछले हफ्ते बेंगलुरु में एक अन्य घटना में एक निजी स्कूल बस के चालक ने पश्चिम बेंगलुरु में नयनदहल्ली के पास अपनी बस के अंदर तीन बच्चों की मां के साथ बलात्कार किया. नयनदहल्ली निवासी आरोपी शिवकुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार पीड़िता एक अन्य निजी स्कूल में आया (चपरासी) के रूप में काम कर रही थी. अपने घर वापस आने के रास्ते में नयनदहल्ली जंक्शन के पास एक बस का इंतजार कर रही थी. शिवकुमार की बस को देखकर उसने लिफ्ट मांगी. उसके बस में बैठने के तुरंत बाद आरोपी कैलासगिरि में माले महादेश्वर मंदिर की ओर बस को ले गया. उसने बस के अंदर महिला के साथ मारपीट की और धमकी देकर उसके साथ बलात्कार किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Girl rape, Murder, POCSO case
FIRST PUBLISHED : December 13, 2022, 09:11 IST
#बगलर #नबलग #लडक #स #रप #क #कशश #क #आरप #सल #क #शखस #क #पटपटकर #मत #क #घट #उतर