ओडिशा: काले जादू के शक में पति-पत्‍नी की हत्‍या, आधी रात में उतारा मौत के घाट

हाइलाइट्स

जादू टोना करने के संदेह में पति-पत्नी की हत्या.
रविवार सुबह को उनके घर के बाहर मिले शव.
ओडिशा के क्योंझर जिले की है यह घटना.

क्योंझर. ओडिशा के क्योंझर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां जादू टोना करने के संदेह में पति-पत्नी की हत्या कर दी गई है. पुलिस ने दावा किया है कि 45 वर्षीय व्यक्ति और उसकी पत्नी की हत्या जादू टोना के शक में की गयी है. पुलिस के अनुसार उनके खून से लथपथ शव रविवार सुबह दैतारी थाना क्षेत्र के रसूल झुमुकीपतिया साही गांव में उनके घर के बाहर मिले हैं.

न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार क्योंझर के पुलिस अधीक्षक (SP) मित्रभानु महापात्रा ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या के पीछे जादू टोना करने का संदेह था. उन्होंने कहा कि इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. महापात्रा ने बताया कि आगे की जांच चल रही है.

मृतक दंपति की बेटी सिंगो ने बताया कि शनिवार की रात उसके पिता बहदा मुर्मू और उनकी 35 वर्षीय पत्नी धानी अपने कमरे के बाहर सो रहे थे और सिंगो अंदर एक कमरे में सो रही थी. सिंगो ने बताया कि चीख सुनकर वह बाहर आई और देखा कि उसके माता-पिता खून से लथपथ पड़े थे. इसके बाद उसने अपने चाचा मरांडी को फोन किया और घटना की जानकारी दी.

सिंगो के चाचा मरांडी ने घटना के बारे में  कहा कि मुझे सिंगो ने रात लगभग साढ़े 12 बजे फोन किया. मैं अपने बड़े बेटे के साथ मोटरसाइकिल से गांव पहुंचा. सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया. घटना के बाद मृतक दंपति की बेटी सिंगो सदमे में है. वहीं आस-पास के लोग इस घटना को सुनकर हैरान हैं.

पढ़ें- 1992 दंगा मामला: मुंबई पुलिस ने जाल बिछाकर वॉन्टेड आरोपी को मलाड से धर दबोचा

वहीं एक अन्य घटना में कटक जिले के ग्रामीण इलाके में एक बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या की कर दी गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार चार बदमाशों ने दंपति के घर का दरवाजा खटखटाया और चाकू और भुजली लेकर अंदर घुस गए. जब 69 वर्षीय हृषिकेश मुदुली ने इसका विरोध किया तो उन पर बदमाशों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया. घटना बीते गुरुवार की है.

Tags: Brutal Murder, Crime News, Odisha news

#ओडश #कल #जद #क #शक #म #पतपतन #क #हतय #आध #रत #म #उतर #मत #क #घट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Language »