हाइलाइट्स
जयपुर का सरोज देवी हत्याकांड
आरोपी भतीजा उगल रहा है नए-नए राज
तीन दिन के पुलिस रिमांड पर है आरोपी अनुज
विष्णु शर्मा.
जयपुर. दिल्ली के श्रद्धा वालकर हत्याकांड (Shraddha Walkar Murder Case) की तर्ज पर जयपुर में अपनी ताई सरोज देवी की हत्या (Saroj Devi Murder) को अंजाम देने का आरोपी अनुज शर्मा (Anuj Sharma) तीन दिन के पुलिस रिमांड पर है. रविवार को विद्याधर नगर थाना पुलिस उसे लेकर घटनास्थल और दिल्ली रोड स्थित जंगलों में पहुंची. वहां पुलिस ने सरोज देवी के शव के शेष बचे टुकड़ों को तलाशने की कोशिश की. वहीं आरोपी को घटनास्थल पर ले जाकर शव के टुकड़े करने में काम लिया गया चाकू बरामद करने का भी प्रयास किया.विद्याधर नगर थानाप्रभारी वीरेन्द्र कुरील की अगुवाई में पुलिस की टीम उसे लेकर दोनों जगह पहुंची और अपनी आगे की जांच पड़ताल की. आरोपी अनुज 20 दिसंबर तक पुलिस रिमांड पर है.
थानाप्रभारी वीरेंद्र कुरील के मुताबिक 11 दिसंबर को ताई सरोज देवी की हत्या के बाद अनुज ने लाश को ठिकाने लगाने के लिए पूरे योजनाबद्ध तरीके से काम किया. वह सरोज देवी की हत्या के बाद उसके शव को रसोई घर से घसीटकर बाथरूम में ले गया. उसके बाद वह फ्लैट के लॉक लगाकर नजदीक ही स्थित एक बड़े डिपोर्टमेंटल स्टोर गया. वहां से एक चाकू खरीदकर लाया. उस चाकू से ताई के शव को काटने का प्रयास किया. लेकिन कामयाब नहीं हो सका.
आपके शहर से (जयपुर)
डेढ़ हजार रुपये में खरीदी पत्थर काटने वाली मशीन
उसके बाद वह विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में गया. वहां करीब डेढ़ हजार रुपये में पत्थर काटने की मशीन खरीदकर लाया. फिर करीब दो घंटे में अनुज ने ताई सरोज देवी की लाश के 10 टुकड़े किए. बाद में उनको बाल्टी और सूटकेस में भरकर जयपुर से करीब 20 किलोमीटर दूर दिल्ली हाई-वे पर स्थित जंगलों में फेंक आया. उसके बाद वापस घर आ गया. आरोपी से और पूछताछ की जा रही है. थानाप्रभारी ने बताया कि इस वारदात के खुलासे में हैडकांस्टेबल देवीलाल और कांस्टेबल मुकेश ने अहम रोल निभाया. इसके लिए डीसीपी परिस देशमुख और एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर ने दोनों पुलिसकर्मियों को शाबासी दी है.
परिजनों को इसलिए हुआ अनुज पर शक
उल्लेखनीय है कि आरोपी अनुज अपनी ताई के पास ही रहता था. वारदात के समय घर पर सरोज देवी और अनुज ही थे. सरोज देवी ने उसे बाहर जाने के लिए टोक लिए दिया था. इससे गुस्साए अनुज ने अपनी ताई की हत्या कर दी. दो दिन बाद 11 दिसंबर को वह खुद ही सरोज देवी की गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए थाने गया था. लेकिन उसके बाद जब वह घर की रसोई में लगे खून के धब्बे धो रहा था तो परिजनों को उस पर शक हुआ. उसके बाद इस मामले की जांच में जुटी पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़कर अनुज तक पहुंच गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Jaipur news, Murder case, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 19, 2022, 10:33 IST
#Saroj #Devi #Murder #Case #रसई #म #मर #थ #बथरम #म #कए #शव #क #टकड #फर #य #लगय #ठकन