युवक के प्राइवेट पार्ट में साथी ने लगाया प्रेशर पंप, फिर की हवा भरने की कोशिश, हुई दर्दनाक मौत

हाइलाइट्स

महाराष्ट्र के धुले में सहकर्मी का मजाक युवक पर पड़ा भारी
शख्स ने अपने साथ काम करने वाले युवक के प्राइवेट पार्ट में लगाया प्रेशर पंप
हवा के प्रेशर से युवक के अंदरूनी अंगों को हुआ नुकसान, हुई मौत

मुंबई. महाराष्ट्र के धुले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, एक व्यक्ति ने अपने साथ काम करने वाले शख्स के साथ ऐसा मजाक किया कि उसकी जान ही चली गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पूरा मामला सकरी तहसील के निजामपुर इलाके का है. यहां एक कंपनी में काम करने वाले शख्स ने अपने सहकर्मी के प्राइवेट पार्ट में पहले प्रेशर पंप लगाया. फिर हवा भरने की कोशिश की. इससे उसके अंदरूनी अंगों को काफी नुकसान पहुंचा. तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल भी ले जाया गया,  लेकिन उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पूरी घटना रविवार की है. मरने वाले की पहचान तुषार के तौर पर हुई है. वह निजामपुर में एक प्राइवेट कंपनी ने ठेका कर्मी के तौर पर काम करता था. इस कंपनी में शरीर और कपड़ों से मेटल की धूल निकालने के लिए प्रेशर पंप का इस्तेमाल किया जाता है. बताया जा रहा है कि साथ में काम करने वाले एक शख्स ने मजाक में तुषार पर प्रेशर पंप का इस्तेमाल किया था.

अंदरूनी अंगों को हुआ नुकसान

मिली जानकारी के मुताबिक, काम खत्म करने के बाद सभी घर जाने की तैयारी कर रहे थे. इसकी दौरान एक सहकर्मी ने तुषार के प्राइवेट पार्ट में प्रेशर पंप लगा दिया. फिर नोजल से हवा भरने की कोशिश करने लगा. इसकी दौरान हवा के ज्यादा प्रेशर से उसके पेट के अंदर के अंगों को काफी नुकसान पहुंचा और उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें:  ऑनलाइन मसाज करने वाले की तलाश कर रहा था पति, अचानक डेटिंग साइट पर दिखी पत्नी और बहन की फोटो, फिर…

पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

हवा के प्रेशर की वजह से तुषार के अंदरूनी अंगों को काफी नुकसान पहुंचा. उसकी तबियत बिगड़ने लगी. आनन-फानन में उसे नजदीक के एक अस्पताल में ले जाया गया. यहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया. फिर इलाज के लिए उसे गुजरात लेकर पहुंचे, लेकिन इंटर्नल इंजरी वह से उसकी मौत हो गई. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, तुषार के सहकर्मी को गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. निजामपुर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Tags: Crime News, Maharashtra, Mumbai News

#यवक #क #परइवट #परट #म #सथ #न #लगय #परशर #पप #फर #क #हव #भरन #क #कशश #हई #दरदनक #मत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Language »