बिहार: घर में घुसकर रेप की कोशिश, पिस्टल भिड़ाई फिर सीने पर खंजर से लिखा नाम

हाइलाइट्स

युवती के साथ रेप की कोशिश करने की ये घटना बिहार के वैशाली जिला की है
इस केस में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है
घटना के बाद से पीड़िता समेत पूरा परिवार दहशत में है

वैशाली. सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा तो देती है लेकिन बिहार में बेटियों की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है, ऐसा इसलिए क्योंकि वैशाली के बिदुपुर से जो तस्वीर सामने आई है वह हैरान करने वाली है. अपराधी चरित्र के एक मनचले युवक की करनी से परेशान एक नाबालिग लड़की और उसका परिवार प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहा है.

दरअसल बिदुपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक मनचला युवक पहले तो लड़की से रास्ते मे छेड़खानी करने लगा और उसके बाद लड़की के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. इससे भी मन नहीं भरा तो चाकू से लड़की का नाम सीने पर लिखकर फोटो लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इस बात की खबर जब परिजनों को लगी और परिजन आरोपी युवक राजीव कुमार उर्फ पीको के घर शिकायत करने पहुंचे तो आरोपी के घरवाले लाठी डंडा लेकर मारपीट करने पर उतारू हो गए और दोनों पक्ष के बीच हुए इस मामले में आधा दर्जन लोग घायल हो गए.

मामले को लेकर लड़की के घरवालों ने लड़की का साथ दिया और इसकी शिकायत पुलिस से की है जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि बिदुपुर थाना क्षेत्र के सदुल्लाहपुर चकफरीद गांव का राजीव कुमार उर्फ पीको 4 तारीख को लड़की के घर में घुसा और देशी कट्टा के बल पर लड़की के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. इस दौरान आरोपी ने लड़की की अश्लील फोटो खींच ली और उसके बाद 10 दिसम्बर को लड़की का नाम सीने पर लिखते हुए और खून से तिलक करते हुए का फोटो वीडियो वायरल कर दिया.

मामला सामने आते ही दस दिसम्बर को ही दोनों पक्ष के बीच जमकर मारपीट भी हुई. जानकारी मिली है कि आरोपी युवक आपराधिक प्रवृत्ति का है और कई बार जेल जा चुका है लेकिन युवक की सनक ने एक नाबालिग लड़की की पढ़ाई लिखाई तक छुड़वा दिया और लड़की का पूरा परिवार दहशत में है. हालांकि इस मामले में एसडीपीओ की पहल पर केस दर्ज कर लिया गया है, ऐसे में देखना होगा कि आरोपी युवक को पुलिस कब तक गिरफ्तार करती है.

Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Vaishali news

#बहर #घर #म #घसकर #रप #क #कशश #पसटल #भडई #फर #सन #पर #खजर #स #लख #नम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Language »