धमकी देने के बाद धनबाद में कोयला व्यवसायी के करीबी की हत्या, पुलिस पर उठ रहे सवाल

हाइलाइट्स

प्रिंस खान के गुर्गों ने शाहबाज सिद्दीक़ी की गोली मारकर हत्या कर दी
प्रिंस खान के गुर्गों ने कोयला कारोबारी प्रतीक उर्फ पप्पू मण्डल को जान से मारने की धमकी दी थी.
पप्पू मण्डल की बजाय उनके करीबी बबलू उर्फ शाहबाज सिद्दीक़ी की हत्या कर दी गई.

रिपोर्ट: संजय गुप्ता

धनबाद:  जिले में अपराधियों का तांडव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में अपराधी खुलेआम गोलीबारी की घटना को अंजाम देकर दहशत का माहौल बना रहे है. धनबाद शहर के नया बाजार निवासी शाहबाज सिद्दीक़ी उर्फ बबलू की गोली मारकर हत्या कर दी गई. ऐसे में विधि व्यवस्था को लेकर कई प्रकार के सवाल खड़े हो गए हैं.

विकास नगर के कोयला कारोबारी पप्पू उर्फ प्रतीक के घर में कुछ दिन पहले बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद गेंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गों ने एक वीडियो जारी कर उस घटना की जिम्मेदारी खुद ली थी. वीडियो में साफ तौर पर कहा था अगर रंगदारी नहीं दी तो जान से मार देंगे. अपराधी पप्पू मण्डल को तो नहीं मार पाए लेकिन पप्पू मण्डल के करीबी बबलू उर्फ शाहबाज सिद्दीक़ी की हत्या करने में सफल हो गए.

झारखंड कांग्रेस में घमासानः जंबो कार्यकारिणी बनाने के बाद प्रदेश समिति में इस्तीफे का दौर

घटना के संबंध में बताया जाता है कि शाहबाज मंडल अपने पार्टनर कोयला व्यवसायी पप्पू मंडल के साथ थे. इसी दौरान हमलावरों ने गोलीबारी की. जिसमे शाहबाज ने पप्पू मंडल को बचाने की कोशिश की. इसी क्रम में शाहबाज को गोली लग गई. बाद में पप्पू मंडल घायल शाहबाज को देर रात सेंट्रल हॉस्पिटल लेकर पहुंचा जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

वहीं शाहबाज सिद्दीक़ी के भठ्ठा मोहल्ला नया बाजार स्थित आवास पर जानने वाले की भीड़ लगी हुई है. मृतक शाहबाज सिद्दीकी की 2-3 साल पहले शादी हुई थी. उसके दो बच्चे भी हैं. उसके पिता रेलवे के रिटायर्ड कर्मी है. प्रिंस खान के गुर्गों ने वीडियो जारी कर कोयला कारोबारी प्रतीक उर्फ पप्पू मण्डल को जान से मारने की धमकी दी थी.

Tags: Dhanbad news, Jharkhand news, Murder case

#धमक #दन #क #बद #धनबद #म #कयल #वयवसय #क #करब #क #हतय #पलस #पर #उठ #रह #सवल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Language »