हाइलाइट्स
विवाहिता के साथ रेप की ये घटना हरियाणा की है
इस केस में पुलिस ने एक आरोपी को धर दबोचा है
रेप की इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब पीड़िता घर में अकेली थी
पलवल. हथीन थाना क्षेत्र के एक गांव में घर में घुसकर हथियार के बल पर 25 वर्षीय विवाहिता के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया और विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई. महिला थाना पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर दो नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके एक आरोपी को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया है.
महिला थाना प्रभारी सुशीला देवी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एक 25 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि 11 दिसंबर को रात के 2 बजे वह घर पर अकेली सोई हुई थी. उसका पति खेतों में सिंचाई करने गया हुआ था. अचानक रात्रि में घर में निजामुल एवं शाहरुख घुस आए. निजामुल के पास कट्टा था. निजामुल ने विवाहिता से कहा कि अगर शोर मचाया तो जान से मार देंगे. डर की वजह से विवाहिता चुप हो गई, जिसके बाद निजामुल ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.
जैसे ही वो घर से निकले तो विवाहिता ने शोर मचा दिया. शोर सुनकर पीड़िता का जेठ मौके पर पहुंच गया और उसने निजामुल को कट्टे सहित पकड़ लिया, जबकि दूसरा आरोपी शाहरुख अंधेरे का लाभ उठाकर मौक़े से फरार हो गया. परिवारजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. ग्रामीणों ने पकड़े गए निजामुल को कट्टे सहित पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि दूसरे आरोपी की तलाश जारी है. जल्द ही दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
आपके शहर से (पलवल)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Haryana news, Rape
FIRST PUBLISHED : December 13, 2022, 19:59 IST
#घर #म #घस #मनचल #न #गन #पवइट #पर #कय #रप #पडत #न #हममत #दखकर #एक #क #पकड