ऑनलाइन मसाज करने वाले की तलाश कर रहा था पति, अचानक डेटिंग साइट पर दिखी पत्नी और बहन की फोटो, फिर…

हाइलाइट्स

खार इलाके में रहने वाले शख्स ने की पुलिस से शिकायत
अश्लील साइट पर बहन और पत्नी की फोटो का इस्तेमाल करने का आरोप
कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक महिला को किया गिरफ्तार

मुंबई. मुंबई से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. मिड डे की एक खबर के मुताबिक, खार इलाके में रहना वाला एक शख्स ऑनलाइन मालिश करने की तलाश कर रहा था. तभी अचानकर उसकी नजर एक अश्लील साइट पर पड़ी. उसने देखा एक अश्लील डेटिंग साइट पर उसकी पत्नी और बहन की तस्वीरें लगी हुई हैं. इसे देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. इसके बाद उसने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की. फिलहाल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस मामले में एक महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस का मानना है कि यह महिला एक गैंग का हिस्सा हो सकती है, जो सोशल मीडिया से महिलाओं और लड़कियों की फोटो लेकर ऐसे वेबसाइट्स पर अपलोड करते है.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, खार इलाके में रहने वाला 31 साल का श्ख्स इंटरनेट पर एक मालिश करने वाले की तलाश कर रहा था. इसी दौरान उसके एक डेटिंग साइट पर अपनी पत्नी और बहन की तस्वीर दिखी. फिर जब उसने दोनों से पूछताछ तो महिलाओं ने कहा कि यह तस्वीरें सालों पुरानी है, जो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी.

महिला ने बुलाया था मिलने

मिली जानकारी के मुताबिक, फोटो देखने के बाद उसने साइट पर दिख रही फोटो पर क्लिक किया. फिर उसे एक मोबाइल नंबर मिला. उसने उस नंबर पर मैसेज करने पर एक महिला ने जवाब दिया. शिकायतकर्ता ने पुलिस से बताया कि इस महिला ने उसे खार इलाके के एक होटल के पास मिलने बुलाया. इस दौरान उसकी पत्नी और बहन भी साथ मौजूद थीं.

मुलाकात के बाद जब उस शख्स ने उस महिला को अपने परिवार के लोगों की तस्वीर दिखाई तो वह बहस करने लगी और मौके से फरार होने की कोशिश करने लगी. इस पर शिकायतकर्ता और उसकी पत्नी और बहन ने उसे पकड़ लिया और थाने लेकर पहुंचे.

ये भी पढ़ें:  पैटर्न वाली तस्वीर में छिपा है एक जानवर, 15 सेकेंड में सही जवाब बताने का है चैलेंज!

पुलिस ने किया महिला को गिरफ्तार

पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद मामला दर्ज किया गया था. रेशमा नाम की एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस की मानें तो यह एक पूरा रैकेट हो सकता है. गैंग के लोग ऐसी साइट्स पर महिलाओं और लड़कियों की तस्वीरें लगाकर लोगों को आकर्षित करने की कोशिश कर थे. इसके साथ ही पुलिस ने लोगों को सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करने से पहले सतर्क रहने की हिदायत दी है.

Tags: Crime News, Mumbai News

#ऑनलइन #मसज #करन #वल #क #तलश #कर #रह #थ #पत #अचनक #डटग #सइट #पर #दख #पतन #और #बहन #क #फट #फर..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Language »