भोपाल. मध्य प्रदेश में साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इस पर लगाम लगाने के लिए राजधानी भोपाल में अब हाइटेक लैब शुरू हो गई है. पहले इन्वेस्टिगेशन के लिए पुलिस को स्टेट साइबर सेल के भरोसे रहना पड़ता था, लेकिन साइबर लैब शुरू होने से जांच में आसानी होगी और समय भी कम लगेगा. भोपाल के अलावा आसपास के जिलों की पुलिस को भी इस लैब से मदद मिलेगी.
राज्य साइबर सेल ने साइबर अपराधों पर शिकंजा कसने के लिए कई जिलों में भी साइबर लैब स्थापित करने का फैसला किया है. भोपाल के साथ ग्वालियर, छिंदवाड़ा, रतलाम, उज्जैन, खरगोन, बालाघाट, सागर, मुरैना, नर्मदापुरम, रीवा और इंदौर में फॉरेंसिक लैब शुरू की जा रही है. भोपाल पहला जिला है जहां साइबर लैब शुरू करने के लिए सभी जरूरी उपकरण आ गए हैं. कोहेफिजा में बनी भोपाल साइबर क्राइम ब्रांच में यह लैब स्थापित की गई है.
साइबर अपराधों को सुलझाने में मिलेगी मदद
पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को इस लैब को चलाने के लिए ट्रेनिंग भी दी गई है. लैब शुरू होने से साइबर क्राइम की जांच में कम समय लगेगा. एक जगह पर सभी संसाधन होने से साइबर अपराधियों तक पहुंचने में मदद मिलेगी. वैसे तो डार्क नेट पर आईपी एड्रेस सर्च कर जानकारी को निकालने में बहुत समय लगता है. मोबाइल, लैपटॉप समेत कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट से डाटा रिकवर करने में कई दिन लग जाते हैं. अब नई लैब के शुरू होने से साइबर से जुड़े हर तरह के अपराधों को सुलझाने में मदद मिलेगी.
आपके शहर से (भोपाल)
ये भी पढ़ें- -पति ने रची हत्या की साजिश : दूसरी पत्नी को 2 बार सांप से कटवाया, जहर का इंजेक्शन दिया फिर…
लैब में लगे हैं कई आधुनिक उपकरण
साइबर फॉरेंसिक लैब के जरिए हत्या से लेकर अवैध वसूली, अश्लील फोटो के जरिए ब्लैकमेल करना जैसे अपराधों को सुलझाने में आसानी हो सकेगी. इस साइबर लैब में सीसीटीवी फुटेज एनालिसिस, पासवर्ड रिकवरी, ई-मेल फॉरेंसिक, इमेज ऑथेंटिकेट सॉफ्टवेयर, इंटरनेट मीडिया लैब, डीवीआर एनालिसिस टूल, सेल फोन डाटा, आईपी सीडीआर एनालिसिस टूल, इंटीग्रेटेड टेलीकॉम डाटा एनालिसिस, डिजिटल वीडियो कैमरा, डेक्सटॉप विद यूपीएस, स्टोरेज मीडिया, हाई एंड फॉरेंसिक वर्क स्टेशन, डाटा रिट्रीवल सॉफ्टवेयर और पोर्टेबल फॉरेंसिक लैब समेत कई उपकरण लगे हुए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhopal news, Bhopal news update, Bhopal News Updates, Cyber Crime News, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates
FIRST PUBLISHED : December 13, 2022, 18:28 IST
#एमप #पलस #क #मल #सइबर #हईटक #फरसक #लब #बलकमल #कय #त #फरन #पकड #जओग