एक या दो नहीं पूरे 2 करोड़ की गाड़ियां चुराए बैठे थे ये चोर, 114 बाइक और कार बरामद

देवास. देवास जिले की बागली थाना पुलिस ने शातिर वाहन चोर गैंग का पर्दाफाश कर चोरों को पकड़ लिया है. इनके पास चोरी की गई 110 टू व्हीलर और 4 फोर व्हीलर गाड़ियां मिली हैं. इनकी कीमत लगभग 2 करोड़ बताई जा रही है. पुलिस ने घेराबंदी करते हुए 3 आरोपियों को धरदबोचा है. फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. देवास पुलिस की

देवास जिले के बागली थाना इलाके की पुलिस ने जिकजैक लगाकर और घेराबंदी कर 3 लोगों को पकड़ा है. ये तीनों आरोपी देवास, इंदौर, खरगोन, भोपाल और भी कई जिलों में वाहन चोरी करते थे. इन तीनों ने मिलकर 110 दो पहिया वाहन और 4 चार पहिया वाहन चोरी किए हैं. इनकी कीमत लगभग दो करोड़ बताई जा रही है. तीनों चोर गैंग के सदस्य हैं पुलिस इनके बाकी साथियों की तलाश कर रही है.

चोरी की गाड़ी से अवैध काम
एसपी शिवदयाल सिंह ने बताया कि चोर वाहनों को काटकर पुर्जे खोलकर बाजार में बेच देते थे. ये पहले सूने मकानों की रैकी करते थे फिर वहां से गाड़ी चुरा ले जाते थे. सुनसान इलाकों में खड़े दोपहिया वाहन चुराते थे और इनसे अवैध शराब और अवैध लकड़ी सप्लाई करते थे. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दिनेश, लक्ष्मण उर्फ लक्की और इंदौर का एक नाबालिग शामिल है. इनसे और चोरियों के बारे में पूछताछ की जा रही है.

लगभग 2 करोड़ की कीमत के वाहन बरामद
आरोपियों के पास से जब्त किए गए वाहन देवास, इंदौर, सीहोर, आष्टा जिला सहित मध्यप्रदेश और पड़ोसी राज्यों से चुराए गए हैं. इनमें से एक चोर की तस्वीरें चोरी करते हुए सीसीटीवी में कैद हुई हैं. एसपी डॉक्टर शिवदयाल सिंह ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. इनके पास से चोरी किए गए 110 दो पहिया वाहन और 4 चार पहिया वाहन जप्त किए गए हैं. आरोपी वाहन चोरी करके डिस्मेंटल कर कलपुर्जे बाजार बेच देते थे.

Tags: Crime in MP, Dewas News, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates

#एक #य #द #नह #पर #करड #क #गडय #चरए #बठ #थ #य #चर #बइक #और #कर #बरमद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Language »