हाइलाइट्स
इंदौर के संयोगितागंज थाना इलाके में हुआ बवाल
आरोप युवक वर्कआउट और योगा के नाम पर कर रहा था अश्लील हरकतें
पुलिस का कहना है कि युवती के बयानों के बाद ही इस मामले में आगे कार्रवाई की जाएगी
इंदौर. मध्य प्रदेश में एक बार फिर से लव जिहाद (Love Jihad ) की गूंज सुनाई दी है. मामला सूबे के इंदौर शहर से जुड़ा है. यहां हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एक युवक की पिटाई कर दी. उनका आरोप है कि अखलाक (Akhlaq) नाम का यह युवक रोहित बनकर एक लड़की को प्यार के जाल में फांस रहा था. इस मामले को लेकर अच्छा खासा बवाल मच चुका है. पुलिस ने युवक को पकड़ लिया है. उसका कहना है कि लड़की के बयानों के बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
यह बवाल शनिवार को इंदौर के संयोगितागंज थाना इलाके के नेहरू स्टेडियम के पास मचा. यहां शनिवार को सुबह हिंदू संगठन के कुछ लोग आम दिनों की तरह मौजूद थे. वे पिछले कुछ दिनों से एक युवक की हरकत को नोटिस कर रहे थे. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को शिकायत मिली थी नेहरू स्टेडियम पर अखलाक नाम का युवक एक युवती को टारगेट कर रहा है. उसने वर्कआउट और योगा के नाम पर युवती से नजदीकियां बढ़ाई है. वह अक्सर अश्लील हरकत भी करता है.
दस्तावेज मांगे तो युवक आनाकानी करने लगा
इस शिकायत पर बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे. उन्होंने उस युवक से नाम पूछा. इस पर उसने अपना नाम रोहित बताया. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जब उसे दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा तो वह आनाकानी करने लगा. इस पर हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने युवक की जोरदार पिटाई कर डाली. नेहरू स्टेडियम मचे बबाल की शिकायत मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसने पूरे मामले की पड़ताल शुरू की. पुलिस अखलाक को अपने साथ थाने ले गई. युवक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है जबकि युवती मूलतया शाजापुर की रहने वाली है.
आपके शहर से (इंदौर)
पुलिस ने युवती के परिजनों को जानकारी दे दी है
हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं का दावा है कि अखलाक ने युवती से खुद का परिचय रोहित के नाम से किया था. वह उसे अपने प्रेम जाल में फंसा रहा था. वह योगा और वर्कआउट के नाम पर अश्लील हरकत कर रहा था. हिन्दू संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने इसे लव जिहाद करार देते हुए पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने युवती के परिजनों को जानकारी दे दी है. वहीं युवती से भी पूछताछ की जा रहा है. युवती की काउंसलिंग करवाने की भी बात कही जा रही है.
लव जिहाद की पुष्टि होती है तो गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा
पुलिस का कहना है कि युवती के बयानों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. यदि लव जिहाद की पुष्टि होती है तो गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा. वहीं युवक के खिलाफ लव जिहाद संबंधी गंभीर धाराओं में केस दर्ज करवाने की मांग करते हुए हिन्दू संगठन के कार्यर्कताओं ने थाने पर डेरा डाल दिया. वे काफी देर तक वहां नारेबाजी करते रहे. बहरहाल पुलिस अधिकारियों ने युवती के बयानों के बाद विधि अनुसार कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. उसके बाद हिन्दू संगठनों ने अपना प्रदर्शन बंद किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Indore news, Love jihad, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED : December 18, 2022, 15:59 IST
#म #फर #लव #जहद #क #गज #रहत #बनकर #अखलक #बढ #रह #थ #लडक #स #नजदकय #भड #न #जमकर #पट