हाइलाइट्स
आरोपी युवती को पहले सूने बंगले में ले गए और फिर समु्द्र किनारे
पीड़ित युवती ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताई आपबीती
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पोक्सो सहित कई धाराएं लगाईं
पालघर. महाराष्ट्र के पालघर जिले से सनसनीखेज खबर है. पुलिस ने यहां 16 साल की नाबालिग लड़की से गैंगरेप के आरोप में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रविवार को बताया कि रेप की यह घटना 16-17 दिसंबर की दरमियानी रात हुई. आरोपियों ने पहले युवती के साथ एक सूने बंगले में दुष्कर्म किया और फिर उसे समुद्र किनारे ले जाकर प्रताड़ित किया.
पालघर जिले के सतपती ग्रामीण पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. युवती ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि आरोपियों ने उसे 16 दिसंबर की रात 8 बजे से 17 दिसंबर की सुबह 10 बजे तक प्रताड़ित किया. आरोपी उसे माहिम गांव के एक सूने बंगले में ले गए और लगातार बलात्कार किया. उसके बाद वे उसे समुद्र किनारे ले गए और झाड़ियों में ले जाकर प्रताड़ित किया.
आरोपियों के खिलाफ इन धाराओं में दर्ज हुआ केस
पुलिस ने बताया कि युवती की शिकायत के आधार पर रविवार सुबह सभी 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 376 (डी), धारा 366 (ए), धारा 341, धारा 342, धारा 323 और पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया है. सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gang Rape, Maharashtra News, Shocking news
FIRST PUBLISHED : December 18, 2022, 15:43 IST
#Maharashtra #News #सल #क #नबलग #स #लग #न #घट #कय #गगरप #यवत #न #पलस #क #बतई #यह #आपबत