भतीजे ने की ताई की हत्या: शव के किए 10 टुकड़े, सूटकेस और बाल्टी में भरकर जंगल में फेंक आया

हाइलाइट्स

जयपुर के विद्याधरनगर थाना इलाके की घटना
11 दिसंबर को दर्ज कराई गई थी महिला की गुमशुदगी
पुलिस ने जांच के बाद आरोपी भतीजे को किया गिरफ्तार

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) में भी दिल्ली की श्रृद्धा वालकर जैसी हत्या (Shraddha walkar murder case) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक महिला की हत्या कर उसके 10 टुकड़े कर दिए गए. महिला के शव के टुकड़े दिल्ली रोड़ स्थित जंगलों में पड़े मिले हैं. यह महिला पांच दिन पहले अचानक लापता हो गई बताई जा रही है. इस हत्या का अंजाम महिला के देवर बेटे ने दिया था. उसने पहले अपनी ताई के सिर में हथौड़ा मारकर हत्या की. बाद में मार्बल कटर से काटकर शव के टुकड़े-टुकड़े कर उनको सूटकेश और बाल्टी में भरकर जंगल में फेंक आया.

पुलिस के अनुसार इस क्रूर हत्या का शिकार हुई महिला का नाम सरोज शर्मा है. वह पिछले दिनों अपने घर से लापता हो गई थी. इस संबंध में उसके भतीजे अनुज ने बीते 11 दिसंबर को विद्याधर नगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. अनुज की मां का कोरोना काल में निधन हो गया था. उसके बाद से अनुज अपनी ताई सरोज शर्मा के पास रहकर उनकी सेवा करता था.

वारदात के समय सरोज और अनुज ही थे घर पर
पुलिस जांच में सामने आया कि 9 दिसंबर को सरोज शर्मा ने अनुज को दिल्ली जाने की बात पर टोक दिया था. इससे वह उससे नाराज हो गया. गुस्से में आकर उसने ताई सरोज शर्मा के सिर में हथौड़ा मारकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के वक्त सरोज शर्मा का परिवार राजस्थान से बाहर गया हुआ था. घर पर सरोज और अनुज ही थे.

आपके शहर से (जयपुर)

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई शव ले जाने की तस्वीरें
उसके बाद अनुज शव को ठिकाने लगाने के लिए मार्बल कटर से शव को कई टुकड़ों में काट डाला. फिर एक लाल सूटकेस में भरकर कार से दिल्ली रोड पर जंगलों में फेंक आया. लेकिन उसकी सूटकेस ले जाने की पूरी तस्वीरें वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. उसके बाद सरोज के परिजन जब घर लौटे तो उसने ताई के लापता होने की झूठी कहानी गढ़ी. 11 दिसंबर को उसने खुद पुलिस स्टेशन जाकर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई।

रसोई में खून के धब्बे साफ कर रहा था
उसके बाद एक दिन अनुज रसोई में लगे खून के दाग साफ कर रहा था. इसी दौरान उसकी बहन ने उसे देख लिया. इस पर परिजनों का शक उस पर गया. बाद में यह बात पुलिस तक पहुंची तो उसने अपनी जांच की दिशा को मोड़ पर अनुज पर फोकस कर दी. बाद में पुलिस ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए आरोपी अनुज को दबोच लिया. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

(इनपुट- विष्णु शर्मा एवं लवली वाधवा)

Tags: Crime News, Jaipur news, Murder case, Rajasthan news

#भतज #न #क #तई #क #हतय #शव #क #कए #टकड #सटकस #और #बलट #म #भरकर #जगल #म #फक #आय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Language »