हाइलाइट्स
ब्रिटेन में भारतीय मूल की नर्स और उसके दो बच्चों की हत्या
केरल में महिला के माता-पिता ने दामाद पर जताया शक
6 साल के बेटे और 4 सालकी बेटी ने अस्पताल में तोड़ा दम
कोट्टयम (केरल). ब्रिटेन में भारतीय मूल की एक नर्स और उसके दो बच्चों की हत्या किए जाने के बाद केरल में उनके परिवार ने आरोप लगाया कि उसका पति ‘क्रूर’ व्यक्ति है. वह पहले भी अपनी पत्नी पर हमला कर चुका है. परिवार का कहना है कि उन्हें शवों को भारत वापस लाने और अपनी बेटी और नवासा नवासी को आखिरी बार देखने के लिए लगभग 30 लाख रुपये की जरूरत है. पूर्वी इंग्लैंड के नॉर्थम्प्टन में केटरिंग स्थित घर में 35 साल की नर्स अंजू अशोक, उसके 6 साल के बेटे और 4 साल की बेटी गंभीर रूप से घायल मिली थी.
ब्रिटेन की पुलिस के मुताबिक, अंजू की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि उसके बच्चों ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इधर, कोट्टयम जिले के वैकोम इलाके में मीडिया से बात करते हुए, अंजू के माता-पिता ने कहा कि स्थानीय पुलिस ने उन्हें पिछली रात को सूचित किया था कि उनकी बेटी के पोस्टमॉर्टम के अनुसार, उसकी गला दबाकर हत्या की गई है. शनिवार को उनके नवासे और नवासी का पोस्टमार्टम होना था.
परिवार ने दामाद पर लगाया आरोप
अंजू की मां ने आरोप लगाया कि उनका दामाद सजू ‘क्रूर’ व्यक्ति है. जब वह सऊदी अरब में दंपति के साथ रहा करती थी तब उन्होंने सजू को अपनी बेटी पर हमला करते हुए देखा था. उनके मुताबिक, वह बहुत जल्द गुस्सा हो जाता था और बच्चों को भी पीट देता था. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘लेकिन मेरी बेटी ने कभी शिकायत नहीं की. वह चुपचाप सब कुछ सहती रही क्योंकि वह नहीं चाहती थी कि हम परेशान हों. मुझे यकीन है कि जब वे इंग्लैंड गए तो उसकी क्रूरता जारी रही.’
ये भी पढ़ें: सऊदी अरब की सड़कों पर रात गुजारने को मजबूर है सीवान का यह शख्स, खाने के भी पड़े लाले, जानें वजह
उन्होंने यह भी कहा कि सजू के पास सऊदी अरब में नौकरी थी, लेकिन वह इंग्लैंड में बेरोजगार था, फिर भी वह पैसों से जुड़े मामले अपने हाथ में रखता था और कभी कभार ही उन्हें पैसे भेजता था. अशोक की मां ने दावा किया, ‘वह तय करता था कि हम अपनी बेटी और नवासा-नवासी को वीडियो कॉल के जरिए कब देख सकते हैं.’ पिता ने कहा कि उनकी बेटी ने बेंगलुरु से नर्सिंग की पढ़ाई की थी और वहां काम करती थी. तभी उसकी मुलाकात सजू से हुई, जो एक ट्रैवल एजेंसी में काम करता था. उनका कहना है कि अपनी बेटी और नवासा-नवासी के शव वापस लाने के लिए 30 लाख रुपये की जरूरत है और इतना पैसा जुटाना उनके बस के बाहर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Britain, Brutal Murder, Husband murder
FIRST PUBLISHED : December 17, 2022, 19:10 IST
#बरटन #म #इडयन #नरस #और #उसक #बचच #क #हतय #पत #पर #शक #मतपत #न #दमद #क #लकर #कय #बड #खलस