Shani Dev Paush Month 2022 Shaniwar Upay On First Saturday Relief From Sade Sati And Dhaiya

Shani Dec, Shaniwar Upay:  हिंदू कैलेंडर का 10वां महीना पौष शुरु हो गया है. इसका दूसरा शनिवार आज 17 दिसंबर को है. आज आयुष्मान योग 07:34 AM तक, उसके बाद सौभाग्य योग 06:48 AM तक, उसके बाद शोभन योग आरंभ होगा. आज उत्तर फाल्गुनी 09:18 AM तक है. तत्पश्चात हस्त नक्षत्र का आरंभ होगा. ऐसे शुभ योग और नक्षत्र में शनि देव के ये उपाय बेहद लाभदायक रहेगा. इसके साथ ही आज पौष मास के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि 03:41 AM तक उपरांत दशमी का संयोग भी बन रहा है. ऐसे में जिन राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रकोप चल रहा है. उन्हें आज शनिवार के दिन ये उपाय जरूर करें राहत मिलेगी.

मिथुन, तुला समेत ये 5 राशियां हैं शनि के चपेट में

17 जनवरी 2023 को शनि के कुंभ राशि में प्रवेश करने तक इन 5 राशियों पर शनि की विशेष दृष्टि है. इनमें से दो पर शनि की ढैय्या, और 3 राशियों पर शनि की साढ़े साती चल रही है. ये राशियां कौन कौन सी हैं?

शनि की साढ़े साती

News Reels

  • धनु राशि शनि की साढ़े साती
  • मकर राशि शनि की साढ़े साती
  • कुंभ राशि शनि की साढ़े साती

शनि की ढैय्या

  1. मिथुन राशि शनि की ढैय्या
  2. तुला राशि शनि की ढैय्या

शनिवार के उपाय ( Shani Shaniwar Upay)

  • इन राशियों के साथ जिन राशियों पर शनि की महादशा, अंर्तदशा या कुंडली में कहीं भी बैठकर शनि अशुभ फल प्रदान कर रहे हैं वे पौष मास के प्रथम शनिवार को अपने नजदीक शनि मंदिर में सुबह –शाम जाकर शनि देव को तिल का तेल चढ़ायें. मान्यता है कि ऐसा करने से शनि की अशुभता में कमी आएगी.
  • शनि मंदिर में सरसों का तेल और काले तिल अर्पित करें और शनि चालीसा का पाठ करें.
  • शनिवार के दिन किसी गरीब और जरूरतमंद को काला कंबल दान करें.

यह भी पढ़ें 

Surya Gochar 2022: सूर्य गोचर से इन राशियों की सूर्य देव के समान चमकेगी किस्मत

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

#Shani #Dev #Paush #Month #Shaniwar #Upay #Saturday #Relief #Sade #Sati #Dhaiya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Language »