हाइलाइट्स
रामगढ़ में इस गैंग ने बिजोलिया ओवरब्रिज के पास फायरिंग की थी.
इस गैंग ने बड़े ठेकेदार पर जान लेने की नियत से ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी
पकड़े गए गुर्गों का संबंध कुख्यात पांडेय गिरोह से है
रिपोर्ट- जावेद खान
रामगढ. झारखंड की रामगढ़ पुलिस ने ठेकेदार देवांशु साहा पर हुए गोलीबारी मामले में मुख्य शूटर समेत चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक मेड इन यूएसए 7.65 ऑटोमेटिक पिस्टल (मैगजीन लगा हुआ), 7.65 एमएम की 5 गोली, 6 स्क्रीन टच और एक कीपैड मोबाइल, काले रंग की एक बजाज पल्सर मोटरसाइकिल, एक काला रंग का पिट्ठू बैग भी बरामद किया गया है.
मालूम हो कि ठेकेदार देवांशु साहा पर 8 दिसंबर को बिजुलिया रेलवे ओवरब्रिज के निकट अपराधियों द्वारा 6-7 राउंड गोलीबारी की गई थी, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वर्तमान में उनका इलाज मुंबई में चल रहा है. चारों पकड़े गए अपराधियों का संबंध पतरातू के कुख्यात पांडे गिरोह से है. एसपी ने बताया कि गोलीबारी की घटना रंगदारी वसूली के लिए की गई थी. उन्होंने बताया कि इस मामले के खुलासे के लिए रामगढ़ एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था.
इधर पतरातू थाना क्षेत्र के हरदेव कंस्ट्रक्शन साइट कैंप साइट पर 6 दिसंबर को हुए गोलीबारी मामले में पतरातू पुलिस ने घटना में शामिल पांडे गिरोह के सदस्य गुड्डू राजवंशी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा गोली, दो लाल रंग का एफजेएस मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है. रामगढ़ एसपी पीयूष पांडे ने बताया कि ठेकेदार देवांशु साहा को जान से मारने की नियत से उनकी कार पर गोलीबारी की गई थी.
पांडे गिरोह के गुर्गों द्वारा रंगदारी वसूलने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया था. इसके मुख्य शूटर गोलू कुमार, ध्रुव राम को एक मेड इन यूएसए ऑटोमेटिक पिस्टल सहित अन्य चीजों के साथ एसडीपीओ किशोर रजक के नेतृत्व में गठित एसआईटी की टीम ने धर दबोचा है. एसपी ने बताया कि पतरातू में 6 दिसंबर को हरदेव कंस्ट्रक्शन कंपनी के कैंप साइट पर किए गए गोलीबारी मामले में भी गुड्डू राजवंशी उर्फ किसटो को पिस्टल के साथ पकड़ा गया है. वह भी कुख्यात पांडे गिरोह का सदस्य है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jharkhand news
FIRST PUBLISHED : December 17, 2022, 23:06 IST
#Jharkhand #ठकदर #और #कसटरकशन #सइट #पर #फयरग #करन #वल #पडय #गरह #क #पच #गरग #गरफतर