हाइलाइट्स
लादेन को जोधपुर के लोहावट से पकड़ा गया है
लादेन की भूमिका हथियार सप्लायर के रूप में सामने आई है
गैंगस्टर राजू ठेहट की 3 दिसंबर को दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी
मनीष दाधीच.
बीकानेर. गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड (Raju Thehat murder case) में राजस्थान पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है. राजू ठेहट मर्डर केस में बीकानेर पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा (Gangsters Lawrence Bishnoi and Rohit Godara) से जुड़े लोगों पर दबिश देते हुए एक और आरोपी हनुमान उर्फ लादेन (Hanuman alias Laden) को गिरफ्तार किया है. बीकानेर पुलिस ने उसे जोधपुर के लोहावट से दबोचा है. पुलिस ने आरोपी से हथियार भी बरामद किया है. यह आरोपी कुख्यात 007 गैंग से जुड़ा हुआ है. उसके पास से ड्रग्स और दो वाहन भी जब्त किए गए हैं. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.
एडिशनल एसपी अमित बुडानिया ने बताया कि पकड़ा गए आरोपी का नाम हनुमान उर्फ लादेन है. बीकानेर और जोधपुर की लोहावट थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर आरोपी को शुक्रवार को दबोचा है. कार्रवाई के दौरान हनुमान के बाकी पांच साथी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने बदमाश हनुमान के कब्जे से एक गन और 2 गाड़ियां जब्त की है. वहीं उसके पास साढ़े 3 किलो एमडी ड्रग्स भी बरामद हुआ है. इस ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है.
आपके शहर से (बीकानेर)
मर्डर के लिए हथियार सप्लाई किए थे लादेन ने
पुलिस गिरफ्त में आया हनुमान 007 गैंग से जुड़ा हुआ है. हनुमान उर्फ लादेन के राजू ठेहट की हत्या की साजिश में शामिल होने की जानकारी आई है. अब तक की जांच में सामने आया है कि लादेन के लिए इसके लिए हथियार सप्लाई किए थे. लादेन के खिलाफ जोधपुर पुलिस की ओर से भी एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है. आरोपी से पूछताछ में और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. लादेन की गिरफ्तारी को पुलिस की बड़ी सफलता माना जा रहा है.
दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया गया था राजू ठेहट को
उल्लेखनीय है कि कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की इस माह के पहले सप्ताह में सीकर जिला मुख्यालय पर दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. उसके बाद पूरे प्रदेश में पुलिस हाई अलर्ट मोड पर आ गई थी. हालांकि पुलिस ने वारदात के महज 24 घंटों के अंदर राजू ठेहट पर गोलियां बरसाने वाले शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया था. उसके बाद से पुलिस इस साजिश में शामिल आरोपियों की तलाशी के लिए प्रदेशभर में छापामारी कर रही है. अभी कई संदिग्ध पुलिस के राडार पर हैं. उनकी तलाश की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bikaner news, Crime News, Murder case, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 17, 2022, 12:08 IST
#Gangster #Raju #Thehat #Murder #Case #गग #क #गरग #लदन #गरफतर #पढ #कय #थ #इसक #भमक