हाइलाइट्स
महिला के मुताबिक, उसका पति ऑटो चलाता है और उसने 50 हजार रुपये का कर्ज लिया था.
वक्त पर कर्ज नहीं चुका पाने पर फाइनेंसर ने रोज़ाना 1500 रुपये का ब्याज देने को कहा.
जब उसका पति वह ब्याज भी नहीं चुका पाया तो शख्स ने घर में घुसकर उसके साथ बलात्कार किया.
राजकोट. गुजरात के राजकोट में एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां लोन न चुकाने पर फाइनेंसर ने ऑटो रिक्शा ड्राइवर की पत्नी के साथ कथित रूप से बलात्कार किया. आरोप है कि उसने इसका वीडियो भी बनाया और फिर 37 वर्षीय रेप पीड़िता पर कथित तौर पर चाकू से भी हमला किया. इस हमले का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने पीड़िता से तीनों लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने को कहा है.
पीड़िता ने अपने साथ हुई घटना के बारे बताया कि, ‘उसका पति ऑटो रिक्शा चलाता है. उसने इस साल फरवरी में अजीत सिंह चावड़ा नामक एक प्राइवेट फाइनेंसर और उसके बिजनेस पार्टनर से 50,000 रुपये कर्ज लिया था. वह वक्त पर कर्ज नहीं चुका पाया तो चावड़ा ने ब्याज के रूप में रोज़ाना के 1,500 रुपये देने के लिए कहा.’
पीड़िता का आरोप है कि जब उसका पति ब्याज भी चुकाने में विफल रहा तो चावड़ा उनके घर में घुस आया और उसके साथ रेप किया तथा इसका पूरा वीडियो भी बना लिया. पीड़िता के मुताबिक, चावड़ा उसी महीने उसे जबरदस्ती एक मंदिर ले गया और उसके माथे पर सिंदूर लगाकर उसे अपनी पत्नी घोषित कर दिया. इसके बाद आरोपी कई बार पीड़िता के घर आया और उसके साथ दुष्कर्म किया.
पीड़िता के मुताबिक, इस मामले में राजकोट तालुका पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिसने पुलिस को रेप की शिकायत दर्ज करने का निर्देश दिया.
पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने उसका बयान दर्ज करने के साथ ही आरोपी फाइनैंसर चावड़ा को भी इसकी खबर दे दी. पीड़िता के मुताबिक, यह जानकारी मिलते ही चावड़ा अपने दो साथियों के साथ शुक्रवार शाम उसके पति के पास पहुंचा और उसे देखते ही उसपर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में उसकी बाह पर भी चोट आई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gujrat news, Rape Case
FIRST PUBLISHED : December 17, 2022, 20:31 IST
#रजकट #ऑट #रकश #डरइवर #न #नह #चकय #हजर #क #लन #त #फइनसर #न #कय #पतन #स #रप #बनय #वडय