1 जनवरी 2023 को अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 3 मिनट से दोपहर 12 बजकर 45 मिनट तक रहेगी. इस मुहूर्त में शुभ कार्य किए जा सकते हैं.
पंचाग के अनुसार साल के पहले दिन प्रात: 7 बजकर 13 मिनट पर सूर्योदय होगा.
शाम 5 बजकर 35 मिनट पर सूर्योस्त होंगे.
इस दिन चंद्रमा का मेष राशि में गोचर होगा.
इसके साथ ही दिशा शूल पश्चिम दिशा रहेगा.
#year #begins #auspicious #yoga #year #movement #planets #shani #guru #hindi #tvi