Shani Transit 2023: नए साल 2023 की शुरुआत में ही शनि ग्रह का राशि परिवर्तन होगा. शनि अगले साल 17 जनवरी 2023 को कुंभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. शनिदेव न्याय और कर्मों के आधार पर फल देने वाले ग्रह हैं. कुंभ राशि शनिदेव की स्वयं की राशि है. शनि के इस राशि परिवर्तन से साल 2023 में विपरीत राजयोग का निर्माण होने जा रहा है जिसके कारण इसका प्रभाव सभी राशि के जातकों पर पड़ेगा. लेकिन 3 राशि के जातकों पर इस विपरीत राजयोग का बहुत ही शुभ प्रभाव होगा. जिससे इन राशि के लोगों को धनलाभ, मान-सम्मान और तरक्की पाने के अच्छे योग मिलेंगे. जानएि वो लकी राशियां कौन-कौन हैं.
#shani #transit #beginning #year #raja #yoga #formed #zodiac #signs #big #benefits #tvi