Shani Dev Puja: हर शनिवार को शनिदेव की पूजा करने से शुभफल मिलता है. मान्यता है कि धर्मराज होने की वजह से शनि पापी व्यक्तियों के लिए दुख और कष्टकारक होते हैं, लेकिन ईमानदारों के लिए यह यश, धन, पद और सम्मान का ग्रह है. ऐसे में अगर आप भी शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा (Worship) करते हैं तो कुछ बातों का ख्याल रखना काफी जरूरी होता है वरना आप अनजाने में शनिदेव को नाराज कर सकते हैं.
#shani #dev #puja #niyam #shani #pooja #rules #avoid #mistakes #shanidev #pujan #shani #bhagwan #pooja #samay #galtiya #kare #sry