Safala Ekadashi 2022: पौष माह की कृष्ण पक्ष की एकादशी को सफला एकादशी कहा जाता है. सफला से तात्पर्य सफलता, मान्यता है कि इस एकादशी का व्रत करने से सारे कार्य सफल हो जाते हैं, इसलिए इसे सफला एकादशी कहा गया है. इस दिन भगवान अच्युत की पूजा की जाती है. सफला एकादशी का व्रत 19 दिसंबर 2022 को रखा जाएगा. इस बार सफला एकादशी पर कई अति शुभ योग बन रहे हैं, जो इस दिन के महत्व को बढ़ा रहे हैं.
#safala #ekadashi #shubh #yoga #puja #muhurat #parana #time #significance #ekadashi #sry