Safala Ekadashi 2022 Date Do Not Do These Ashubh Work On Ekadashi Vrat Rules

Safala Ekadashi 2022 in December: सफला एकादशी का व्रत 19 दिसंबर 2022 को है. पौष माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी इस साल की आखिरी एकादशी होगी. इस साल एकादशी पर बुधादित्य योग भी रहेगा जिससे इस दिन का महत्व और बढ़ गया है. एकादशी स्वंय भगवान विष्णु के शरीर से प्रकट हुई है, इसलिए इस व्रत को सभी व्रतों में श्रेष्ठ माना गया है.

कहा जाता है कि इस व्रत का पालन करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है और घर में धन -धान्य और सुख समृद्धि आती है लेकिन इस दिन कुछ ऐसे भी कार्य हैं जिन्हें नहीं करना चाहिए वरना श्रीहरि विष्णु क्रोधित हो जाते हैं. व्रत तो व्यर्थ जाता ही है, पाप के भागी भी बनते हैं. आइए जानते हैं सफला एकादशी पर क्या न करें.

सफला एकादशी पर बाल काटें या नहीं ?

शास्त्रों के अनुसार एकादशी व्रत के दिन नाखून, दाढ़ी और बाल काटना अशुभ माना जाता है. मान्यता है कि एकादशी पर बाल धोने और काटने से धन हानि होती है साथ ही ग्रह दोष लगता है. एकादशी का व्रत करने वालों को तो इस दिन गलती से भी ये कार्य नहीं करना चाहिए, कहते हैं इससे विष्णु भगवान अप्रसन्न हो जाते हैं और घर में अशांति आती है.

News Reels

सफला एकादशी पर न करें ये काम

  • सफला एकादशी के दिन घर में झाडू न लगाएं. कहते हैं इससे छोटे-छोटे जीवों की अनजाने में हत्या हो सकती है. ये कृत्य एकादशी के व्रत का प्रभाव कम करता है.
  • व्यवहार में नर्मी और दूसरों के प्रति दया का भाव रखें. गलती से भी किसी को अपशब्द न बोलें. कलह से बचें. वाणी में कटुता न लाएं. बड़ों और गुरुओं का अनादर गलती से भी न करें, क्योंकि एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है जो गुरु ग्रह का प्रतिनिधित्व करते हैं. अपनों का दिल दुखाने पर गुरु के अशुभ प्रभाव झेलने पड़ते हैं.
  • एकादशी व्रत करने वालों को सूर्य से पूर्व उठकर सारा दिन ईश्वर की भक्ति में लीन रहना चाहिए. भूलवश में दोपहर के समय सोएं नहीं. ऐसा करने पर व्रत का फल नहीं मिलता. विष्णु जी की भक्ति के लिए मंत्र जाप सरल उपाय है.

Safala Ekadashi 2022: सफला एकादशी पर बन रहे हैं अति शुभ योग, इन उपायों से सिद्ध होंगे हर काम

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

#Safala #Ekadashi #Date #Ashubh #Work #Ekadashi #Vrat #Rules

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Language »