हाइलाइट्स
रांची में हुई हत्या की ये घटना हिंदपीढ़ी इलाके की है
युवक की मौत इलाज के दौरान हो गई
घटना से नाराज लोगों ने एक साथ कई घरों में आग लगा दी
रांची. रांची में एक युवक की हत्या के बाद आक्रोशित भीड़ ने चार से पांच घरों को आग के हवाले कर दिया है. घटना हिंदपीढ़ी इलाके की है. मौके पर हिंदपीढ़ी थानेदार सहित भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. वहीं इस घटना के बाद से पूरे इलाके में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. दरसलल अमजद उर्फ जावेद नामक युवक को हिंदपीढ़ी इलाके में चाकू मार दिया गया था, जिसकी मौत इलाज के क्रम में हो गई.
जावेद की मौत की खबर जैसे ही लोगो और उसके परिजनों को मिली वो आक्रोशित हो गए. जावेद का शव जैसे ही घर पहुंचा उसके बाद आक्रोशित भीड़ ने हिंदपीढ़ी के ही रहने वाले गोल्डन, शहनाज खातून ,लंगड़ा बबलू और मोहम्मद मुख्तार के घरों को एक-एक कर आग के हवाले कर दिया. जानकारी के अनुसार इन्हीं लोगों पर जावेद की हत्या का आरोप है.
शुक्रवार को दिन में अमजद अपने घर से किसी काम के लिए निकला था. इसी दौरान रास्ते में मोटू उसके पास पहुंचा और उससे उसका मोबाइल और पैसा छीनने लगा जिसका विरोध अमजद के द्वारा किया गया. इसे लेकर दोनो के बीच विवाद हुआ और बात मारपीट तक पहुंच गई. इसी दौरान मोटू ने अपने पास रखे चाकू को निकालकर अमजद पर कई वार कर दिए. चाकू लगने की वजह से अमजद मौके पर ही गिर पड़ा जिसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
आपके शहर से (रांची)
इलाके में हंगामे और आगजनी की सूचना मिलने के बाद हिंदपीढ़ी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करने में लगी नजर आई तो वही दमकल की गाड़ियों ने घरों में लगी आग पर काबू पाने में जुटी और आग पर काबू पा लिया गया. कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि इलाके में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त बलों को भी प्रतिनियुक्ति किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jharkhand news, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : December 16, 2022, 23:42 IST
#Jharkhand #रच #म #यवक #क #हतय #क #बद #बवल #कई #घर #क #आग #क #हवल #कय