हाइलाइट्स
आरोपी ने यूट्यूब पर एक फिल्म को देखकर रची थी पूरी साजिश
मृतक अंकित आरोपी का किरायेदार था और पीएचडी का छात्र था
हत्या कर शव के चार टुकड़ों को अलग-अलग जगहों पर ठिकाने लगाया
गाजियाबाद. दिल्ली के श्रद्धा वालकर हत्याकांड (Shraddha Walkar Murder) के बाद अब ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला राजधानी से सटे गाजियाबाद में सामने आया है. इस मामले में भी आरोपी ने एक शख्स की हत्या कर शव के 4 टुकड़े करके उनको अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया. आरोपी ने पुलिस को चकमा देने के लिए यूट्यूब पर फिल्म को देखकर वही सब तरीके अपनाए. लेकिन आरोपी पुलिस की नजर से ज्यादा देर नहीं छुप सका और हत्थे चढ़ गया जिसके बाद उसने अपना पूरा जुर्म कबूल कर लिया है.
दरअसल, मामला गाजियाबाद के मोदीनगर के राधा एनक्लेव इलाके का है. यहां पर किराये पर रहने वाले पीएचडी के छात्र अंकित खोखर (35) की उसके मकान मालिक ने ही हत्या कर दी और शव के चार टुकड़े कर उसको अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया. आरोपी उमेश शर्मा ने अंकित खोकर की हत्या एक करोड़ रुपये के लालच में की थी. उसने आरी से शव के 4 टुकड़े किए थे. वह मार्केट से आरी लेकर आया और एक सफेद पॉलिथीन भी लाया था. इसके बाद उसने उसके शव को ठिकाने लगाने की साजिश रची.
गणित के सवालों का जवाब दे रहा था छात्र, टीचर को आया गुस्सा तो बाल पकड़कर जमीन पर पटका, सिर फटा
आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि हत्या करने के बाद उसने शव के चार टुकड़े किए थे जिनमें से 2 टुकड़े गंगनहर और एक ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर फेंका गया. वहीं शरीर के धड़ को खतौली में फेंका था. पुलिस ने बुधवार को उमेश और उसके दोस्त प्रवेश को हिरासत में ले लिया था. उसके बाद ही मामले का खुलासा किया गया. बताया जाता है कि छात्र अंकित 6 अक्टूबर से लापता था. हालांकि छात्र अंकित के शव के टुकड़ों को बरामद नहीं किया जा सका है.
आरोपी ने इन जगहों पर लगाया शवों के टुकड़ों को ठिकाने
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया उसने शव को आरी से चार हिस्सों में काट दिया था. हाथ, पैर, सिर और धड़ अलग-अलग कर दिए थे. इसके बाद उसने डासना के पास मसूरी गंगनहर में हाथ और पैर फेंके तो ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर सिर फेंक दिया था. इससे पहले आरोपी खतौली में धड़ फेंककर आया. पुलिस दावा कर रही है कि पूछताछ में हत्या का सिलसिलेवार खुलासा करने के बाद ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने इस पूरी घटना को गत 6 अक्टूबर को अंजाम दिया था.
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह उसकी हत्या की साजिश को 6 अक्टूबर को ही अंजाम देने का पूरा प्लान तैयार कर चुका था. इसलिए वह उस दिन किसी बहाने से उसके घर गया और उसके पास बैठकर उसकी शादी कराने की बात करने लगा. उसने उससे यह भी पूछा कि तुमने अपनी शादी के बारे में क्या सोचा है और अगर तुम कहते हो तो तुम्हारे लिए मैं लड़की ढूंढ देता हूं.
इस तरह की भावनात्मक बातचीत करते हुए आरोपी उमेश उसके पीछे की तरफ जाता है और उसका गला दबा देता है. थोड़ी देर तड़पने के बाद अंकित दम तोड़ देता है. इसके बाद वह अपने घर जाकर आरी लेकर आता है और शव को अलग-अलग जगहों पर ठिकाने लगाने के लिए चार टुकड़े कर देता है. उमेश घटना के दिन ही मार्केट से आरी के साथ सफेद पॉलिथीन लेकर आया था.
आरोपी ने जुर्म कबूलते हुए बताया कि उसने यह सब साजिश यूट्यूब पर एक फिल्म को देखकर रची थी. उसने पता लगाया कि अगर हत्या के बाद किसी का शव बरामद नहीं होता है तो पुलिस उस पर कोई कार्रवाई नहीं कर सकती है.
इस तरह से शरीर के हिस्से किए
आरोपी ने पुलिस को बताया है कि अंकित की हत्या करने के बाद उसने सबसे पहले उसकी गर्दन काटकर अलग की थी. उसके शरीर से पूरा खून निकल जाने के बाद ही उसके शरीर के 3 और टुकड़े किए थे. जिनको बाद में सफेद पॉलिथीन में पैक कर दिया. इसके बाद उसने पूरा कमरा साफ कर दिया था. और लैब में काम करने वाले एक दोस्त की गाड़ी लाकर उसमें उन सभी पैक पॉलिथीन को रख दिया.
गत 6 अक्टूबर को ही वह कार लेकर चला गया और सभी हिस्सों को अलग-अलग जगहों पर ठिकाने लगा दिया. इस पूरी साजिश को अंजाम देने के बाद वह वापस अपने घर मोदीनगर आ गया. लेकिन अब पुलिस के सामने शव के टुकड़ों को बरामद करने की बड़ी चुनौती है. इन सभी टुकड़ों को बरामद करने के लिए पुलिस आरोपी उमेश को लेकर जगह-जगह खोजबीन कर रही है.
मृतक अंकित आरोपी उमेश को जीजा कहता था और उसकी पत्नी को बहन मानता था. उसकी पत्नी भी उसको भाई के रूप में प्यार करती थी और रक्षाबंधन पर राखी भी बांधी थी. पुलिस को आरोपी की पत्नी और दोस्त पर भी घटना में शामिल होने का शक है. पुलिस ने इन दोनों के अलावा 4 और लोगों को भी हिरासत में लिया है. सभी के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. जल्द ही सभी को आमने-सामने लाकर पूछताछ की जा सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Ghaziabad case, Ghaziabad News, Murder case
FIRST PUBLISHED : December 15, 2022, 12:16 IST
#Ghaziabad #Ankit #Murder #यटयब #पर #फलम #दखकर #रच #खफनक #सजश #पएचड #छतर #क #शव #क #टकड #कर #अलगअलग #जगह #पर #फक