Budget 2022 To promote digital banking 75 digital banks will be started in 75 districts – Business News India

ऐप पर पढ़ें

Union Budget 2022: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ( Finance Minister Nirmala Sitharaman) आज न केवल पेपरलेस यानी डिजिटल बजट (Digital Budget) पेश किया, बल्कि डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए कई बड़े कदमों का ऐलान किया। बजट 2022 में डिजिटल बैंकिंग को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है। 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक देश के 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकों की स्थापना करेंगे। 75 जिलों में 75 डिजिटल बैंकिंग (Digital banking) यूनिट भी स्थापित करने की घोषणा की गई है। आम बजट 2022-23 पेश करते हुए वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि चिप आधारित ई-पासपोर्ट जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि शहरी योजना के लिए उच्चस्तरीय समिति का गठन किया जाएगा तथा कारोबारी सुगमता तथा जीवन में सुगमता के अगले चरणों को भी शुरू किया जाएगा।

डिजिटल करेंसी का ऐलान

वित्त मंत्री ने डिजिटल करेंसी (Digital currency) को लेकर बड़ा कदम उठाया। उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक जल्द ही डिजिटल रूपी जारी करेगा, जो ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा।  इसे सरकारी सेवाओं में डिजिटल लेनदेन के तहत इस्तेमाल किया जा सकेगा। हालांकि क्रिप्टोकरेंसी (Crypto Currency  Tax) को लेकर बजट में ज्यादा कुछ नहीं कहा गया है. इसको लेकर विधेयक भी सरकार के पास लंबित है।

पोस्ट ऑफिस का डिजिटलाइजेशन 

इतना ही नहीं सरकार ने इस बजट पोस्ट ऑफिस के डिजिटलाइजेशन पर भी जोर दिया। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में बताया कि पोस्ट ऑफिस अब पूरी तरह डिजिटल होंगे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 1.5 लाख डाकघरों में 100 फीसदी कोर बैंकिंग प्रणाली पर आएंगे। इसके जरिए नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, एटीएम के माध्यम से खातों तक पहुंच होगी। इसके अलावा डाकघर खातों और बैंक खातों के बीच पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर किए जा सकेंगे।

#Budget #promote #digital #banking #digital #banks #started #districts #Business #News #India

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Language »