आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में राज्यों के लिए बढ़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा, ” 2022-23 के लिए अर्थव्यवस्था में समग्र निवेश को बढ़ाने में राज्यों की सहायता के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। ये 50-वर्ष के ब्याज-मुक्त ऋण राज्यों को दी जाने वाली सामान्य उधारी से अधिक हैं। इसका उपयोग पीएम गति शक्ति से संबंधित और राज्यों के अन्य उत्पादक पूंजी निवेश के लिए किया जाएगा।”पीएम गति शक्ति मास्टरप्लान में आर्थिक परिवर्तन, निर्बाध मल्टीमॉडल कनेक्टिविटी और लॉजिस्टिक्स दक्षता के लिए 7 इंजन शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें: LIVE: ITR में गड़बड़ी सुधारने के लिए मिलेंगे 2 साल, कॉरपोरेट टैक्स में बड़ी कटौती
बता दें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि केंद्रीय बजट अमृत काल के अगले 25 वर्षों का ब्लू प्रिंट है। मोदी सरकार ने आजादी के 100 सालों को अमृत काल की संज्ञा दी है। 1947 में मिली आजादी के अभी 75 वर्ष हो गए हैं और 100 वर्ष पूरा होने में 25 वर्ष बाकी हैं।
अन्य खबरें
Union budget 2022: डिफेन्स में आत्म निर्भर बनेगा भारत, इस साल होगी 5G नीलामी
Budget 2022: नए वित्त वर्ष में डिजिटल करेंसी की लॉन्चिंग, वित्त मंत्री ने गिनाए फायदे
बजट से आसान होगी UP में BJP की राह? किसानों के लिए कई बड़े ऐलान
Budget 2022: खत्म हुईं बैंक-पोस्ट ऑफिस की दूरियां, पैसे ट्रांसफर से सब कुछ होगा डिजिटल
#Budget #Tax #free #loans #lakh #crore #states #years #Business #News #India