16 साल की नाबालिग लड़की के अंगों में काटने लगा दांत, झाड़ फूंक के नाम पर रेप के प्रयास का केस दर्ज

हाइलाइट्स

झाड़-फूंक के नाम पर तांत्रिक ने नाबालिग के साथ रेप की कोशिश की.
झाड़-फूंक से लड़की को ठीक करने का आश्वासन परिवार को दिलाया.
मुजफ्फरपुर एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि मामले की जांच चल रही.

रिपोर्ट- प्रियांक सौरभ
मुजफ्फरपुर. अंधविश्वास के चक्कर में कई बार ऐसी मुसीबत में फंस जाते हैं कि फजीहत हो जाती है. मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां झाड़ फूंक के नाम पर एक तांत्रिक ने एक युवती के साथ रेप करने की कोशिश की. आरोपी तांत्रिक ने कई अंगों में दांत काटकर घायल कर दिया है. पीड़िता ने औराई थाने में आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत की है.

FIR में पीड़िता ने बताया कि घटना 9 नवंबर की है. आरोप के अनुसार, घनश्यामपुर वेसी गांव के आरोपी संजय शाह जो भगताई का काम कर हमेशा गांव-गांव जाकर झाड़ फूंक करता है. औराई में भी कई स्थानों पर झाड़ फूंक कर मरीजों को ठीक करने का दावा करत् है. एक दिन अचानक वह मेरे घर पहुंचा और बोला कि तुम्हारी नानी मेरे गांव के पास की है, जिसने मुझे तुम्हारा भूत-प्रेत से निजात दिलाने के लिए भेजा है. इसके बाद वह झाड़ फूंक करने लगा.

बेगूसराय: आवारा कुत्तों के झुंड ने महिला को नोंच-नोंचकर मार डाला! अब तक 20 महिलाओं पर हुए हमले

पीड़िता ने बताया कि वह हमेशा बीमार रहती थी. पिता की आकस्मिक मौत के बाद से उसका इलाज सही से नहीं हो पा रहा था. उसकी मां ने नानी का नाम सुनकर हामी भर दी और भगत ने धूप, चंदन, अगरबत्ती, अरवा चावल मंगवा लिया. इसके बाद परिजनों को कहा कि तुम लोग गेट से बाहर आंगन से हटकर रहो; नहीं तो प्रेतात्मा उसमें प्रवेश कर जाएगी.

पीड़िता के अनुसार, इसी बहाने वह घर में मेरे हाथ पर अक्षत, चंदन, तील और जौ रखकर और उसके बाद मेरे अंगों को दांत से काटने लगा.  कपड़े उतारकर पूरे जिस्म पर दांत से काटने लगा और जब दुष्कर्म करने का प्रयास किया तो मैं चिल्लाने लगी फिर चिल्लाने पर चारों तरफ से मेरे परिजन दौड़े तो यह भगत आंख में जले हुए होम का राख सभी को फेंककर पीछे के रास्ते से तेजी में भाग गया. एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि मामले की जांच चल रही है.

Tags: Bihar News, Muzaffarpur news

#सल #क #नबलग #लडक #क #अग #म #कटन #लग #दत #झड #फक #क #नम #पर #रप #क #परयस #क #कस #दरज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Language »