हाइलाइट्स
आफताब पूनावाला के वकीलों ने कहा कि वह जेल में सुरक्षित नहीं है.
आफताब की जमानत याचिका पर दिल्ली की साकेत कोर्ट में कल सुनवाई होगी.
आफताब ने मई में श्रद्धा का गला घोंट दिया था और उसके 35 टुकड़े कर दिए थे.
नई दिल्ली. लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की बेरहमी से हत्या के आरोपी आफताब पूनावाला ने दिल्ली की साकेत कोर्ट में जमानत याचिका दायर की है. आफताब से फिलहाल पूछताछ चल रही है और वह न्यायिक हिरासत में है. आफताब की जमानत याचिका पर कल सुनवाई होगी. आफताब के वकीलों ने अदालत से कहा है कि मामले की जांच, जांच अधिकारी द्वारा पूरी कर ली गई है और चूंकि सुनवाई लंबी चलेगी, इसलिए उसका न्यायिक हिरासत में रहना उचित नहीं है. आफताब के वकीलों ने बताया कि वह जेल में सुरक्षित नहीं है.
न्यूज एजेंसी PTI की एक रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को पुलिस ने महरौली हत्याकांड में कुछ अहम सबूत इकट्ठा करने का दावा करते हुए कहा कि जंगल से बरामद हड्डियों और जिस घर में श्रद्धा वालकर की हत्या की गई थी वहां से मिले खून के निशान से डीएनए नमूने उसके पिता के नमूनों से मेल खाते हैं. उन्होंने कहा कि रिपोर्ट सीएफएसएल (सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) लोधी रोड से प्राप्त हुई थी.
आफताब पूनावाला को कथित रूप से अपने लिव-इन पार्टनर श्रद्धा की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के एक महीने बाद यह सबूत सामने आया. पुलिस ने श्रद्धा के शरीर के अंगों की तलाश में महरौली के जंगल और उसके आसपास के इलाके से हड्डियों के 13 टुकड़े बरामद किए थे. इस बीच उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मामले में दो विशेष लोक अभियोजक मधुकर पांडे और अमित प्रसाद को नियुक्त करने के दिल्ली पुलिस के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.
पढ़ें- महरौली हत्याकांड: जंगलों से बरामद हड्डियां श्रद्धा की थीं, पिता विकास वालकर से मैच हुआ DNA
मालूम हो कि आरोपी आफताब पूनावाला ने कथित तौर पर इस साल मई में श्रद्धा का गला घोंट दिया और फिर उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए. श्रद्धा के पिता की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने छह महीने पुराने ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझा लिया और आफताब को गिरफ्तार कर लिया. आफताब और श्रद्धा एक डेटिंग साइट पर मिले थे और बाद में दिल्ली आकर छतरपुर में किराए के मकान में साथ रहने लगे थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi Crime News, Shraddha murder case, Shraddha walker
FIRST PUBLISHED : December 16, 2022, 15:13 IST
#शरदध #मरडर #आफतब #क #जमनत #यचक #दयर #वकल #न #करट #स #कह #आरप #जल #म #सरकषत #नह