भोपाल. राजधानी भोपाल में हिट एंड रन का दिल दहलाने वाला हादसा हुआ. लोडिंग वाहन चुराकर भाग रहे आरोपियों ने उसी गाड़ी के मालिक दो युवकों को रौंद दिया. दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. आरोपी गाड़ी छोड़कर फरार हो गए. पुलिस अब तमाम फॉरेंसिक सबूत जुटाकर आरोपियों की तलाश कर रही है.
हिट एंड रन की ये घटना अवधपुरी बाईपास पर हुई. एडिशनल डीसीपी राजेश सिंह भदौरिया ने बताया कि मृतक की पहचान दीपक और राज के रूप में हुई है. दोनों युवक शमशाबाद के रहने वाले थे. एक युवक प्राइवेट जॉब करता है और दूसरा युवक स्टूडेंट था. मौके पर पुलिस के साथ पहुंची फॉरेंसिंक की टीम ने तमाम सबूत जुटाए. उन्होंने कहा आरोपियों की तलाश की जा रही है.
चोरों का पीछा कर रहे थे युवक
घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के परिवार वालों ने बताया कि उनकी लोडिंग गाड़ी चोरी हो गई थी. उस गाड़ी को ढूंढने के लिए उनके घर से परिवार के 2 सदस्य राज और दीपक बाइक से गए थे. थोड़ी देर बाद राज और दीपक का फोन आया था और उन्होंने जानकारी दी थी कि चोरी गई गाड़ी का पता चल गया है और वह उस गाड़ी का पीछा कर रहे हैं.
आपके शहर से (भोपाल)
ये भी पढ़ें- महाकाल लोक में जियो 5जी की तरंगें : सीएम शिवराज ने किया लॉन्च, प्रवासी सम्मेलन से पहले इंदौर में शुरू होगी सर्विस
चोरों के आगे अड़ा दी थी गाड़ी
परिवार वालों ने बताया कि राज और दीपक ने फोन पर यह भी बताया था कि जब उन्होंने लोडिंग गाड़ी चोरी कर भाग रहे आरोपियों का पीछा कर उन्हें गाड़ी रोकने के लिए कहा तो वो और तेजी से भागने लगे. इस पर राज औऱ दीपक ने अपनी बाइक को लोडिंग गाड़ी के आगे अड़ा दिया. बस उसके बाद फोन कट गया. परिवार का कहना है कि उसी दौरान आरोपियों ने राज औऱ दीपक की गाड़ी को टक्कर मारकर रौंद दिया.
मौके पर ही मौत
हादसा इतना दर्दनाक था कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी. हिट एंड रन की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी गाड़ी वहीं छोड़कर फरार हो गए. पुलिस आसपास मौजूद सीसीटीवी फुटेज की तलाश कर रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhopal news, Big accident, Madhya pradesh latest news
FIRST PUBLISHED : December 15, 2022, 10:26 IST
#भपल #म #हट #एड #रन #गड #चर #क #पछ #कर #रह #यवक #क #आरपय #न #उस #वहन #स #कचल #दन #क #मत