हाइलाइट्स
शादी से बचने प्रेमी ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट
बहाने से ओडिशा से लेकर आया सूरत, फिर चाकू से गोदकर मारा
शव को खेत में फेंककर भुवनेश्वर फरार हो गया था आरोपी
सूरत. शादी से बचने के लिए एक शख्स ने ऐसा खौफनाक प्लान बनाया जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, प्रेमिका अपने प्रेमी पर बार-बार शादी का दबाव बना रही थी. इससे परेशान होकर उसने युवती को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. ओडिशा का रहने वाला आरोपी झांसा देकर अपनी प्रेमिका को गुजरात के सूरत लाया और उसकी हत्या कर दी. आरोपी ने पुलिस को बताया है कि उसने युवती पर 49 बार वार किया. इसके बाद शव को वहीं फेंककर फरार हो गया. लड़की की हत्या के जांच में जुटी पुलिस टी शर्ट की वजह से आरोपी तक पहुंची. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूरी घटना अमरोली इलाके में 28 नवंबर को हुई थी.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक छुटकारा पाने के लिए आरोपी जगन्नाथ गोदा ने कुनिदार सीमादास को मारने की योजना बनाई और अपने साथ गुजरात के सूरत लेकर गया. आरोपी ने दावा किया है कि उसने युवती पर चाकू से 49 बार तब तक वार किया जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई. फिर शव को एक सुनसान खेत में फेंककर वापस भुवनेश्वर लौट गया.
टी-शर्ट ने पुलिस को आरोपी तक पहुंचाया
मामला जब सामने आया तो पुलिस ने जांच शुरू की. युवती के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए आस-पास के इलाकों में पूछताछ की गई, लेकिन कुछ इनपुट नहीं मिला. फिर टीम ने रेलवे स्टेशल, बस स्टैंड सहित कई जगहों के सीसीटीवी फुटेज चेक किए. इसमें लड़की ने जो टी शर्ट पहनी थी उससे उसकी पहचान हो गई. जांच में पुलिस को पता चला कि युवती का भुवनेश्वर में रहने वाले जगन्नाथ नाम के एक युवक से अफेयर चल रहा था. वह शादी करना चाहती थी, लेकिन प्रेमी इसके लिए राजी नहीं थी. पुलिस के मुताबिक, प्रेमी से पीछा छुड़ाने के लिए ही आरोपी ने उसकी हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें: महिला को मिली दूसरी शादी की खौफनाक सजा, खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा, बाल भी काटे
पुलिस का कहना है कि आरोपी ने पहले कुनी को अपने साथ सूरत चलने के लिए कहा. फिर दोनों ट्रेन से सूरत पहुंचे. फिर घुमाने के बहाने आरोपी उसे घटना स्थल पर लेकर गया और चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच जारी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Brutal Murder, Crime News, Gujarat news, Surat news
FIRST PUBLISHED : December 15, 2022, 16:00 IST
#परम #क #खतरनक #इरद #स #अनजन #थ #परमक #बहन #स #ओडश #स #लय #सरत #और #फर…