प्रेमिका को गिफ्ट देने के लिए सिरफिरा आशिक बन गया हत्यारा, पढ़िए ये दिल दहला देने वाली खबर

मंदसौर. मंदसौर जिले में 75 साल की एक महिला की हत्या की गुत्थी पुलिस ने 12 घंटे के अंदर सुलझा ली. महिला का गला रेता गया था और उसके शरीर पर भी गहरे जख्म थे. शरीर से सारे गहने गायब थे. जाहिर है शक था कि लूट के लिए ही हत्या की गयी है. पुलिस ने जब जांच की तो हैरान करने वाला तथ्य सामने आया. महिला की हत्या एक सिरफिरे आशिक ने की. वो अपने प्रेमिका को तोहफा देना चाहता था इसलिए बुजुर्ग महिला के हत्या और गहने लूट कर वो अपनी ख्वाहिश पूरी करने जा रहा था.

मंदसौर के कमालपुरा गांव में रहने वाले दो युवकों ने 75 साल की वृद्ध महिला की हत्या कर दी. मृतक महिला रामी बाई को गांव के ही रहने वाले नागेश्वर उर्फ नागेश और सुनील भील ने गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद उसके पैर से चांदी के कड़े उतारे और चांदी की चेन लूट ली. पुलिस जल्द ही आरोपी आरोपी नागेश्वर तक पहुंच गयी. उसने पुलिस को बताया कि वो अपनी प्रेमिका को गिफ्ट देना चाहता था, इसके लिए उसे पैसों की जरूरत थी.

गर्लफ्रेंड को गिफ्ट की चाहत में बना हत्यारा
नागेश्वर ने अपने दोस्त सुनील भील के साथ मिलकर साजिश रची और दोनों ने मिलकर 75 साल की बुजुर्ग महिला रामीबाई की हत्या कर दी. इलाके के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि महिला की गला रेत कर हत्या की गई है. उसके शरीर पर चोट के निशान भी हैं और नाक से खून बह रहा था. फिर डॉग स्क्वायड को बुलाकर सर्चिंग की गई. घटनास्थल के पास से शराब की बोतलें भी मिलीं.

महिला के गहने मिले- तफ्तीश में पता चला कि नागेश मृतक महिला रामीबाई के घर के पास  रहता था. इसलिए उसे रामीबाई के बारे में सारी जानकारी थी. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार कर लिया है. मंदसौर पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने बताया कि आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया है. आरोपियों के पास से चांदी की चेन और पैर में पहनने की चांदी की कड़ियां जप्त की गई हैं.

Tags: Brutal Murder, Crime in MP, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates, Mandsaur news

#परमक #क #गफट #दन #क #लए #सरफर #आशक #बन #गय #हतयर #पढए #य #दल #दहल #दन #वल #खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Language »