हाइलाइट्स
हरियाणा के फरीदाबाद में ठगी का हैरान करने वाला मामला
पति को सरकारी नौकरी देने का झांसा देकर पत्नी को किडनी दान करने के लिए किया राजी
पूरे मामला का खुलासा होने के बाद पीड़िता ने पुलिस से की शिकायत
फरीदाबाद (हरियाणा). हरियाणा के फरीदाबाद से ठगी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. पति को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर कुछ लोगों ने एक महिला को गुर्दा दान करने को राजी कर लिया. इतना ही नहीं उसकी किडनी निकालकर एक मरीज को ट्रांसप्लांट भी कर दिया गया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जब आरोपियों ने महिला के पति को कोई नौकरी नहीं दिलाई, तब उसे अहसास हुआ कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है.
फिर पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा से की. इसके बाद पुलिस कमिश्नर ने इस मामले की जांच एसीपी महेंद्र वर्मा को सौंपी है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. इसमें सच्चाई मिलने पर एफआईआर दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने क्षेत्र में किडनी ट्रांसप्लांट से जुड़े रैकेट चलाने वाले गिरोह के सक्रिय होने की भी आशंका जताई है.
सोशल मीडिया पर किडनी डोनेट करने की हुई थी अपील
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, यह वारदात सौंहद होडल पलवल की रिंकी सौरोत के साथ हुई जो यहां पति के साथ बल्लभगढ़ में रहती हैं. प्रवक्ता के अनुसार, रिंकी ने पुलिस को बताया कि करीब दो साल पहले पति के फेसबुक अकाउंट पर किडनी दान करने की अपील का विज्ञापन देख कर उसने सहमति दे दी. शिकायतकर्ता ने कहा कि लेकिन जब कुछ लोगों ने उससे संपर्क किया तो उसने गुर्दा दान करने से मना कर दिया, फिर आरोपियों ने उसे उसके पति की सरकारी नौकरी लगाने का झांसा दिया और वह उसमें फंस गई.
पुलिस के अनुसार, रिंकी का गुर्दा दिल्ली के विनोद मंगोत्रा नाम के व्यक्ति को ट्रांसप्लांट किया जाना था और नियमानुसार परिवार का सदस्य ही गुर्दा दान कर सकता है. ऐसे में आरोपियों ने विनोद की पत्नी अंबिका के नाम से रिंकी का फर्जी आधार कार्ड और शादी पंजीकरण सर्टिफिकेट बनवाया. आरोप है कि बाद में क्यूआरजी अस्पताल ने पिंकी का गुर्दा विनोद को लगाया गया. महिला ने अस्पताल के कर्मियों पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, Husband Wife Dispute
FIRST PUBLISHED : December 15, 2022, 21:23 IST
#पत #क #सरकर #नकर #दलन #क #दय #झस #बदल #म #पतन #स #मग #कडन #फर..