नासिक: झूठी शादी, नकली कत्ल- बीमा के 4 करोड़ लेने का प्लान पड़ा उल्टा, नकली बीवी ने ही करवा दी हत्या

नासिक. महाराष्ट्र के नासिक में इंश्योरेंस के 4 करोड़ रुपये लेने के लिए हत्या की अनोखी वारदात सामने आई है. इसमें यह पूरा प्लान बनाने वाला खुद अपनी ही प्लान का शिकार हो गया. प्राप्त जानकारी के मुताबक, इस शख्स ने फर्जी दस्तावेजों से नकली शादी का सर्टिफिकेट बनवाया और प्लान किया कि सड़क हादसे में उसकी मौत दिखाकर उसकी नकली पत्नी इंश्योरेंस के 4 करोड़ रुपये क्लेम कर लेगी, जिसे वो दोनों फिर आपस में बांट लेंगे.

इंश्योरेंस क्लेम के लिए दोनों फर्जी पति-पत्नी फिर एक ऐसे इंसान की खोज में जुट गए, जिसकी हत्या करके वे पति की लाश के रूप में दिखाकर बीमा के पैसे ले सकें. हालांकि इन दोनों को कई दिनों तक ऐसा कोई शख्स नहीं मिला. इसके बाद नकली पत्नी ने अपने दूसरे साथियों के साथ मिलकर अपने नकली पति को ही मार डाला.

पैसों के बंटवारे को लेकर झगड़े से खुला राज़
महिला ने नकली पति की हत्या करके उसकी बॉडी को कार से कुचल दिया. इसके बाद उसने इंश्योरेंस क्लेम किया और उसे बीमा के 4 करोड़ रुपये मिल गए. हालांकि इसके महिला को पता चला कि उसके साथियों ने उसे सिर्फ 50 लाख रुपये दिए और बाकी के 3.50 करोड़ रुपये अपने पास रख लिए तो उन सबमें लड़ाई हो गई. जिसके बाद इस हत्याकांड का पूरा कच्चा चिट्ठा खुल गया. पुलिस ने इस मामले में महिला समेत उसके 2 अन्य साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.

नासिक के डीसीपी किरण कुमार चौहान ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले में हमने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला भी है. उन्होंने बताया कि बीमा के 4 करोड़ रुपये क्लेम करने के लिए हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. इसके लिए फर्जी शादी के कागज बनाए गए और फिर एक्सीडेंट दिखाकर इंश्योरेंस क्लेम किया गया.

Tags: Crime News, Maharashtra News, Murder case

#नसक #झठ #शद #नकल #कतल #बम #क #करड #लन #क #पलन #पड #उलट #नकल #बव #न #ह #करव #द #हतय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Language »