मुंबई. नए साल के करीब होने के मौके को देखते हुए मुम्बई में आयोजित होने वाले पार्टियों में दूसरे राज्यों से ड्रग्स सप्लाई की फिराक में लगे ड्रग्स तस्करों के लगे होने का खुलासा मुम्बई पुलिस ने किया है. दरअसल मुंबई पुलिस ने लाखों की ड्रग्स के साथ एक बाउंसर को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक यह ड्रग्स राजस्थान से मुंबई लाई गई थी और यहां न्यू ईयर पार्टियों में इसकी सप्लाई की जानी थी.
मुंबई पुलिस को गोपनीय सूत्रों से जानकारी मिली कि मालवणी इलाके में एक व्यक्ति ड्रग्स की खेप लेकर आने वाला है. इस जानकारी के बाद पुलिस ने इलाके में जाल बिछाया. कुछ देर बाद एक अनजान शख्स वहां बैग लेकर निकला. पुलिस को शक हुआ, तो उसे रोक कर तलाशी लेने लगे. उसके पास से 126 ग्राम ड्रग्स बरामद हुई, जिसकी क़ीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 50 लाख रुपये से ज्यादा है. गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सोहेल शेख है और वह एक प्राइवेट कंपनी में बाउंसर है.
पुलिस निरीक्षक नीलेश सालुंखे ने बताया कि आरोपी यह ड्रग्स की खेप राजस्थान से एक ड्रग्स पेडलर से लेकर आया था. पुलिस के मुताबिक, ‘गिरफ्तार बाउंसर एक ऑर्डर पर यह ड्रग्स लेकर मुंबई आया था, जो नए साल के मौके पर आयोजित होने वाली पार्टियों में सप्लाई होनी थी.’ पुलिस के अनुसार बाउंसर होने की वजह से आरोपी की पहचान और पहुंच काफी अच्छी है. यही वजह थी कि वह राजस्थान से मुंबई में न्यू ईयर पार्टियों में इस ड्रग्स को सप्लाई करने के लिए लाया था.
नए साल को दस्तक देने में महज कुछ हफ्तों का वक़्त बचा हुआ है और इसे देखते हुए पार्टियों में ड्रग्स सप्लाई करने के लिए एक तरफ जहां ड्रग्स पेडलर पूरी तैयारी में जुटे हैं, वहीं दूसरी तरफ मुम्बई पुलिस पूरी मुस्तैदी से इे रोकने की कोशिश में जुटी है. हालांकि उनके लिए यह किसी चुनौती से कम नहीं होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Maharashtra, Mumbai, Mumbai police
FIRST PUBLISHED : December 14, 2022, 18:11 IST
#नए #सल #पर #दसर #रजय #स #मबई #म #डरगस #लन #क #फरक #म #तसकर #मबई #पलस #न #कय #परदफश