सिलिगुड़ी: इंसान किस कदर हैवान हो चुका है कि महज कुछ रुपयों के लिए ही किसी की जान ले लेता है. पश्चिम बंगाल में महज 10 रुपए की खातिर एक दोस्त ने अपनी ही दोस्त की जान ले ली. सिलीगुड़ी में एक युवक ने दस रुपये को लेकर हुए झगड़े में अपने दोस्त की कथित तौर पर पत्थर से पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि 20 वर्षीय रामप्रसाद साहा का शव बुधवार को बैकुंठपुर के जंगलों में मिला. जांच के दौरान पता चला है कि साहा मादक पदार्थ की लत का शिकार था और अपनी तलब को शांत करने के लिए नियमित रूप से जंगलों में जाता था. पुलिस के मुताबिक, सोमवार को साहा अपने दो दोस्तों-सुब्रत दास (22) और अजय रॉय (24) के साथ जंगल गया था, जो खुद मादक पदार्थ की लत के शिकार हैं.
अधिकारियों ने बताया कि नशे में धुत्त साहा ने पाया कि उसके पास पैसे नहीं है. उसने और मादक पदार्थ खरीदने के लिए सुब्रत से दस रुपये मांगे. पुलिस के अनुसार, पैसों की मांग को लेकर साहा और सुब्रत में झगड़ा होने लगा. इस दौरान सुब्रत ने कथित तौर पर पत्थर से पीट-पीटकर साहा की हत्या कर दी.
पुलिस ने बताया कि सिलीगुड़ी मेट्रो पुलिस की आशीघर चौकी के अधिकारियों ने बुधवार रात सुब्रत और अजय को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कहा कि वह मामले में अजय की भूमिका की जांच कर रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है औरआगे की जांच जारी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Crime News, West bengal
FIRST PUBLISHED : December 15, 2022, 13:59 IST
#कतन #हवन #ह #गय #ह #इसन #महज #रपए #क #लए #दसत #न #ह #ल #ल #दसत #क #जन