‘आज श्रद्धा हमारे साथ होती अगर…’ : पिता विकास वालकर का बड़ा खुलासा, आफताब के लिए मांगी फांसी

मुंबई. आफताब पूनावाला द्वारा दिल्ली में कथित तौर पर मार दी गई श्रद्धा वालकर के पिता विकास वालकर ने बुधवार को एक बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि मानिकपुर पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए जाने से पहले आरोपी ने उनसे मुलाकात की थी. न्यूज़18 से बात करते हुए श्रद्धा के पिता ने कहा, ‘2 नवंबर को घर के बाहर करीब एक घन्टे तक दोनों के बीच मुलाकात हुई थी, लेकिन उस वक्त भी आफताब ने सच नहीं बताया और यही कहता रहा कि श्रद्धा उसे छोड़कर चली गई है.’ पूनावाला (28) पर अपनी लिव-इन-पार्टनर श्रद्धा वालकर (27) की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े करने का आरोप है.

श्रद्धा की गुमशुदगी के मामले में मानिकपुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज होने के बाद आफताब के माता-पिता से विकास वालकर की दो बार मुलाकात हुई थी. पीड़िता के पिता ने कहा, ‘एक बार पुलिस स्टेशन में और दूसरी बार किसी अन्य जगह पर मुलाकात हुई थी, लेकिन तब भी उन्होंने मुझे कुछ नहीं बताया और गुमराह करते रहे, जबकि उन्हें सब पता था.’

विकास वालकर ने आगे कहा, ‘श्रद्धा की मां की मौत के समय आफताब 3-4 बार घर आया था. श्रद्धा ने उन्हें बताया था कि वह उसी के साथ रहती है, जिसके बाद उन्होंने इसका विरोध किया था, लेकिन श्रद्धा नहीं मानी.’ वालकर ने कहा आफताब ने उनके सामने जुर्म कुबूल किया था. उन्होंने कहा, ‘यह बात सच है कि आफताब ने जुर्म कबूल करते समय मेरे सामने कहा था कि सॉरी अंकल, मुझसे गलती हो गई, मैंने आपकी बेटी को मार दिया है, लेकिन इस दौरान उसके चेहरे पर जरा सी भी शिकन नहीं थी, कोई पछतावा नहीं था.’

श्रद्धा वालकर के पिता विकास वालकर ने केस को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने की अपील करते हुए अपनी बेटी की ‘क्रूरता से हत्या’ करने वाले उसके लिव-इन-पार्टनर के खिलाफ फांसी देने की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आफताब के माता-पिता के खिलाफ भी केस दर्ज किया जाए. वालकर ने बताया, ‘श्रद्धा 2019 में जब घर छोड़कर गई, तब हमने उसे बहुत समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी और हमसे झगड़ने लगी. उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि उस पर आफताब का प्रभाव बहुत ज्यादा हो चुका था. घर छोड़कर जाने के बाद मेरी उससे 4 बार फ़ोन पर बात हुई थी. हर बार उसने कहा कि वह ठीक है और बैंगलोर में है.’

घटना के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, ‘श्रद्धा के साथ 2020 में आफताब ने बुरी तरह मारपीट की थी, जिसकी जानकारी आफताब के माता-पिता को थी, लेकिन उन्होंने मुझे कभी कुछ नहीं बताया, जबकि शिकायत दर्ज होने के बाद वे दो बार मुझसे मिले और बस यही कहते रहे कि श्रद्धा ने आफताब से ब्रेकअप कर लिया है.’

श्रद्धा के पिता ने मुंबई पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, ‘2020 में इतनी गंभीर शिकायत होने के बाद भी पुलिस ने 26 दिनों में क्यों कुछ नहीं किया, अगर वो कुछ करते तो आज श्रद्धा हमारे साथ होती. लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो. दिल्ली पुलिस की जांच पर भरोसा है और उम्मीद है कि हमें न्याय जरूर मिलेगा.

दिल्ली पुलिस ने 12 नवंबर को किया था गिरफ्तार
आफताब पूनावाला को 12 नवंबर को दिल्ली पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली के महरौली इलाके में किराये के अपने फ्लैट में श्रद्धा वालकर की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस ने कहा था कि आफताब ने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या की तथा उसके शव के करीब 35 टुकड़े किए जिसे उसने घर पर 300 लीटर के फ्रिज में लगभग तीन सप्ताह तक रखा. वह कई दिन तक आधी रात को उन्हें शहर के विभिन्न इलाकों में फेंकने के लिए जाता रहा. पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच वित्तीय मुद्दों को लेकर आए दिन झगड़ा होता था. ऐसा संदेह है कि दोनों के बीच झगड़ा होने पर ही पूनावाला ने 18 मई की शाम को 27 वर्षीय श्रद्धा वालकर की गला घोंटकर हत्या कर दी थी.

Tags: Mumbai police, Shraddha murder case, Shraddha walkar

#आज #शरदध #हमर #सथ #हत #अगर.. #पत #वकस #वलकर #क #बड़ #खलस #आफतब #क #लए #मग #फस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Language »